शादी के बाद प्यार कम क्यों हो जाता है? पति-पत्नी के बीच प्यार कम होने के कारण और इसका हल क्या है? इन्ही सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
शादी के बाद प्यार कम अक्सर कम हो जाता है, पर क्यों? जबकि शादी से पहले, और शादी के बाद भी कुछ महीने, साल तक प्यार बरक़रार था । फिर धीरे-धीरे कैसे रिश्ते में से प्यार गायब हो गया?
शादी के बाद प्यार कम होना कोई बड़ी बात नहीं । पर अगर ये लम्बे समय से ख़त्म हो चूका है। फिर ये ये गंभीर समस्या हो सकती है। उसके लिए पति-पत्नी को रोमांटिक बातें ऐसे करनी चाहिए पढ़ें।
आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं। क्योंकि MagicalAdvice.com पर आपको इस परेशानी का हल सटीक और तरीके से मिलेगा।
पति-पत्नी के बीच शादी के बाद प्यार कम क्यों हो जाता है इसका हल क्या है?
शादी के बाद प्यार खत्म हो जाने के कई कारण हो सकते हैं । क्योंकि कुछ भी नहीं कहा जा सकता आपके रिश्ते में कौन से कारण ने प्यार को गायब किया है।
आपको आगे उन सारे कारणों के बारें में पता चलेगा। जिससे आप ये जान सकते हैं की क्या वजह है आपके रिश्ते में प्यार कम होने के । और उससे आपको उसका हल मिल जायेगा। देर किस बात की तो चलिए जानते हैं।
ये भी पढ़ें – पति पत्नी की प्यार भरी बातें
1. घर और परिवार की ज़िम्मेदारियाँ
शादी से पहले दोनों के पास ही ज़िम्मेदारियाँ न के बराबर होती हैं । पर शादी होने के बाद दोनों ही मानसिक रूप से भी बड़े हो जाते हैं।
जिसके बाद उन्हें अपने घर और परिवार की ज़िम्मेदारियाँ अपने कंधे पर उठानी ही पड़ती हैं।
घर और परिवार के परेशानियां, सुख, दुःख इसमें शादीशुदा जोड़े जब ज्यादा खो जाते हैं। तो वो एक दूसरे से दूर हो जाते हैं।
अगर आप चाहते हैं की आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी में प्यार बरक़रार रहे तो अपने इस रिश्ते की ज़िम्मेदारी को भी समझें।
पर शादी के बाद प्यार कम होने का कारण सिर्फ ये नहीं है। जो सबसे बड़े कारण हैं चलिए उन्हें जानते हैं।
2. काम और पैसे पर ज्यादा ध्यान देना
हर कोई कुछ न कुछ काम करता है चाहे नौकरी, बिज़नेस या और कुछ। पर ये आपके शादी के बाद प्यार कम होने का कारण नहीं है।
बल्कि जब आप ज्यादा काम करते हैं या हर समय काम और पैसे कमाने का ही सोचते हैं।
आपका समय और ध्यान पैसे कमाने और काम पर ही रहता है । तो ऐसे में आप अपने जीवनसाथी को समय नहीं दे पाते। आपके शादीशुदा ज़िन्दगी मानो प्यार गायब हो जाता है।
और जब ऐसा होता है तब आपके साथी का भी ध्यान आपसे हट जाता है । आपको पता भी नहीं चलता और धीरे धीरे आपके शादीशुदा ज़िन्दगी में प्यार कम या खत्म हो जाता है।
पर अगर आप काम के साथ-साथ अपने पार्टनर पर भी ध्यान देते हैं। फिर भी आप दोनों के बीच प्यार कम हो गया है । तो उसकी वजह ये नहीं कुछ और है वो आपको जरूर जानना चाहिए।
आपके साथी का आपके काम के महत्त्व को न समझ पाना। हाँ, आपने सही सुना।
भले ही आपका साथी जानता हो की आप काम करते हो । पर समय के साथ आपके साथी को ये लग सकता है की इतना भी क्या काम, कैसा काम जिसमे मेरे साथ बिताने के लिए कम समय होता है।
इसके लिए आपको आपने पार्टनर को समझाने की और उसके साथ समय बिताने की कोशिश करना चाहिए।
3. अपने प्यार को ना दिखाना
शादी से पहले या शादी के बाद कुछ दिन तक आप अपना प्यार अपने साथी को दिखाते रहे होंगे। प्यार दिखाने कई तरीके हो सकते हैं।
पर आप शादी के बाद अपने जीवनसाथी से अपने प्यार को दिखाना बंद कर चुके हैं । या न के बराबर कभी-कभी प्यार दिखाने की कोशिश करते हैं।
ये परेशानी आप दोनों के साथ ही हो सकती है। आप दोनों एक दूसरे से प्यार का इज़हार, प्यार की बातें नहीं करते । तो धीरे-धीरे इसमें शर्म भी जगह ले लेती है।
आपको अपने साथी से या आपके साथी को आपसे प्यार दिखाने में शर्म आने लगा है । तो ऐसे में आपके शादीशुदा रिश्ते में प्यार कम हो सकता है।
इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आपको कभी-कभी अपने प्यार को दिखाना चाहिए।
4. अपने काम से काम रखना
आजकल की इतनी व्यस्त ज़िन्दगी में सभी लोग अपने काम और ज़िम्मेदारियों में व्यस्त रहते हैं।
शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक रहता है। क्योंकि पति-पत्नी एक दूसरे का ख्याल रखते हैं। एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताते हैं । पर जैसे जैसे समय बीतता है धीरे-धीरे दूरियां बढ़ती चली जाती हैं।
और नतीजा ये निकलता है की अब दोनों ही अपने अपने काम में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं। की एक दूसरे का हाल भी मुश्किल से जान पाते हैं।
और यही वजह बन जाती है की आप दोनों के बीच शादी के बाद प्यार कम हो जाता है। जिसके बाद रिश्ते में झगड़े, एक दूसरे को ना समझ पाना ऐसे कितनी ही परेशानियां जन्म लेने लगती हैं।
आप दोनों को ही इस बात को अच्छे से समझना चाहिए की आप दोनों एक दूसरे के लिए गैर नहीं हैं। आप अलग रहने के लिए नहीं बल्कि, कम से कम इस जन्म में तो साथ रहने के लिए बने हैं।
5. छोटी छोटी बातों पर बहस करना
हर पति पत्नी के बीच बहस, झगड़े होते ही हैं। पर अगर बात कैसी भी हो, कितनी भी छोटी या बड़ी क्यों न हो उस पर आप दोनों में बहस शुरू हो जाता है । तो समझ लीजिये आपके बींच प्यार खत्म होने के कगार पर है।
ऐसा इसलिए होता है की समय के साथ आप दोनों के या आपमें से कोई एक अपने साथी को समझ नहीं पाता । जिसकी वजह से लगभग हर बात पर आप दोनों के विचार अलग-अलग हो जाते हैं।
और ये वजह सिर्फ रिश्ते में प्यार ही कम नहीं करता। बल्कि आपके रिश्ते को तोड़ भी सकता है । इसके लिए आप दोनो को एक दूसरे से इस बारें में बात करना चाहिए।
गलती जिसकी हो उसे ईमानदारी से उस गलती को मानना चाहिए । धीरे-धीरे प्यार वापस आपके रिश्ते में आ जायेगा।
6. रोमांस का कम होना
शादी के बाद कुछ महीने, साल तक तो रोमांस की कमी आमतौर पर नहीं होती है । पर थोड़े समय के बाद काम, ज़िम्मेदारियाँ, टेंशन की वजह से रोमांस ज़िन्दगी से गायब हो जाता है।
जिसके बाद आपके साथी को आपकी कमी महसूस हो सकती है।
अगर आपका साथी थोड़ा रोमांटिक किस्म का है। और इसके बाद भी रिश्ते में रोमांस कम हो गया है । तो ये वजह काफी है की आपके रिश्ते में प्यार कम खत्म हो गया है।
मैं आपको दूँ, रोमांस का कम होना या साथी के मन मुताबिक उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट न कर पाना। शादी को तलाक में भी बदल सकती है।
इसके लिए आपको अपने ज़िन्दगी रोमांस को वापस लाने की जरुरत है। जब भी आपको समय मिले तो अपने साथी के साथ समय जरूर बिताएं । इसलिए रोमांस कैसे करते हैं आपको पढ़ना चाहिए।
7. परिवार की वजह से झगड़े होना
हर घर में परिवार होते हैं, जिससे घर के होने का भी एहसास होता है । पर परिवार में ही कोई जरुरी नहीं है की सबकी सोच, विचार एक समान हों। और यही वजह बन जाती है परेशानी का, बहस का।
जहाँ पति पत्नी के रिश्ते में परिवार, या किसी और की वजह से नोक झोंक होना शुरू होता है। वहां अपनी गलतियां अक्सर नहीं दिखाई देती हैं । और धीरे-धीरे एक दूसरे समझने की समझ खो जाती है।
फिर जहाँ समझ ही गायब हो गयी वहां प्यार का होना कैसा पॉसिबल है। इस परेशानी से निकलने के लिए अपने रिश्ते में परिवार या किसी और के बहस को शामिल नहीं करना चाहिए।
आराम से कोई परेशानी का हल एक साथ मिलकर निकालने से आप दोनों को ही इन परेशानियों का सामना करना आ जायेगा । और आपके बीच प्यार भी बना रहेगा।
8. गैर पुरुष या महिला के बारें में सोचना
पति पत्नी के रिश्ते में एक समय ऐसा भी आता है । जब वो अपने साथी को छोड़कर किसी गैर पुरुष या महिला की तरफ आकर्षित होता है। उसके बारें में ही सोचता है।
ऐसे में तब उसे अपने जीवनसाथी से वो लगाव नहीं रह जाता । ये स्थिति पति-पत्नी दोनों में से किसी के भी साथ हो सकती है।
पति या पत्नी में से जब कोई अपने जीवनसाथी के प्रति ईमानदारी खोने लगता है तो रिश्ते में से प्यार तो गायब हो जायेगा।
इसके लिए आपको आपके साथी के मन को जानना होगा। उसे वो प्यार देना होगा जो उसे चाहिए। और एक बात धोखेबाजी की तो दवा नहीं होती पर भटके हुए को रास्ता दिखाया जा सकता है।
और जीवनसाथी होने के नाते आपका ये धर्म और कर्तव्य बनता है। की आपको अपने साथी का हर परिस्थिति में साथ देना चाहिए।
सलाह :
शादी के बाद प्यार का कम होने के कारणों को तो अब आप जान गए होंगे। बस आपको इन कारणों को अपने शादीशुदा ज़िन्दगी से दूर करने की जरुरत है।
हर पति पत्नी के रिश्ते में ऐसा आमतौर पर होता ही है। इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है । बस ये चीज़ आपके रिश्ते को कमजोर या खोखला कर दे। उससे पहले ही इसे दूर करने की जरुरत है।
ऐसे ही आपके शादीशुदा ज़िन्दगी को और बेहतर बनाने के लिए MagicalAdvice.com हमेशा आपके साथ है। बेस्ट ऑफ़ लक 🤗