फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है? फोटो बनाने का ऐप्स डाउनलोड 2024?
क्या आप भी चाहते हैं, कि आप अपनी फोटो को आकर्षक बनाएं। और फिर उसे सोशल मीडिया में शेयर कर सुर्खियां बटोरें। तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, कि किन फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहिए । जिसका यूज करके अपनी Photo को बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश बना सकते हैं।
ये पढ़ें –
> बेस्ट फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड
> Photo का Video बनाने वाले सबसे अच्छे Apps Download करें
बेस्ट फोटो बनाने का ऐप्स डाउनलोड करें फ्री 2024?
दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। जहां पर लोग अपनी सुंदर फोटो अपलोड करते रहते हैं । ऐसे में जरूरी है, की आपको उन एप्स के बारे में जानकारी हो । जिनकी मदद से आप फोटो को सुंदर और उससे Collage बना सकें।
आपको पता होगा, कि किसी के बर्थडे, एनिवर्सरी या फिर कोई भी खुशी का मौका हो । लोग अच्छी अच्छी फोटो एडिट करके, फोटोज से वीडियो बनाकर उसे शेयर करते हैं।
इसके लिए आपको ऐसे ऐप्स की जरूरत होती है। जहां से आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं।
इसी कड़ी में हम आज आपको कुछ खास, बेस्ट फोटो बनाने का ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताएंगे । जिनसे आप भी फोटो या वीडियो एडिट कर सकते हैं।
देर किस बात की चलिए जानते हैं, कौन सा फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है?
ये भी पढ़ें –
> Instagram Par Follower Badhane Wala App
1. Inshot: फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
सबसे पहला ऐप है, वह है Inshot App. यह फोटो एडिट करने वाले ऐप के लिस्ट में आता है। जहां से आप अपनी फोटो को और भी सुंदर बना सकते हैं । यही नहीं आप इस ऐप में फोटो से वीडियो भी बना सकते हैं।
इसमें आपके बेसिकली तीन ऑप्शन होते हैं। पहला वीडियो जहां से आप अपनी फोटो से वीडियो बना सकते हैं । दूसरा फोटो जहां पर आप किसी भी फोटो को छांट कर उसे आकर्षक बना सकते हैं
और तीसरा ऑप्शन होता है। Collage का जहां से आप मल्टीपल फोटो को सेलेक्ट करके उसे सजा सकते हैं। फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने में ये भी एक बेस्ट ऐप है।
इसी तरह आप चाहे तो बेस्ट फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप भी से भी अच्छी फोटो एडिट करके बना सकते हैं।
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं । और इसे 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Inshot ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप को आप अपने फोन में आसानी से रन करा सकते हैं।
- इसमें आप ऑफलाइन फोटो एडिट कर सकते हैं।
- इसमें फोटो सजाने के कुछ ऑप्शन तो फ्री होते हैं । लेकिन कुछ के लिए आपको प्रीमियम पैक लेना पड़ता है।
- इसे आप Android में तो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । और IOS में भी इस ऐप का यूज कर सकते हैं।
2. B612 : Photo Maker App in Hindi
इसके बाद जो दूसरा ऐप आता है B612 Photo Editor. यह ऐप भी शानदार और लोकप्रिय ऐप है । इसमें आपको अपनी फोटो सुंदर बनाने के लिए बहुत अच्छे फिल्टर्स मिलते हैं।
इससे आप अपनी फोटो को और भी सुंदर तथा आकर्षक बना सकते हैं। यह ऐप बेसिकली फोटो सुंदर बनाने के लिए ही जाना जाता है । इस वजह से इसका यूज बहुत ज्यादा होता है।
इसकी खासियत यह है, कि आप इस एप से भिन्न प्रकार की स्टीकर्स के साथ अपनी फोटो भी खींच सकते हैं।
यह ऐप आपको गूगल Play Store पर या Apple प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। जहां पर इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 50 करोड़+ से ज्यादा लोगों द्वारा इंस्टॉल किया हुआ है । जहाँ इसे 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग है।
B612 ऐप के फीचर्स :
इसमें आपको फोटो सजाने के लिए 1000 से ऊपर स्टीकर्स मिल जाते हैं। इसमें भी आप बिना नेट के फोटो एडिट कर सकते हैं।
अपनी बहुत सारी फोटोज सिलेक्ट करके आप इससे कोलाज भी बना सकते हैं । इससे आप अपनी फोटो मैं परफेक्ट ब्यूटी भी ऐड कर सकते हैं ।
फोटो के अलावा आप इस एप से वीडियो भी एडिट कर सकते हैं। अलग-अलग फिल्टर के साथ आप कलर एडिट और बॉडी एडिट भी कर सकते हैं । इसे आप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Camera 360: फोटो बनाने का ऐप्स डाउनलोड
Camera 360: Snap & Selfie &photos App भी फोटो बनाने वाले ऐप्स में शामिल है। जहां से आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
जैसा कि इसके नाम से ही हम जान सकते हैं। यह खासतौर पर सेल्फी लवर्स के लिए है, जो सेल्फी लेना पसंद करते हैं । वो ये Best Photo Banane Ka App Download कर सकते हैं।
इससे आप सेल्फी फोटो भी खींच सकते हैं। और सेल्फी फोटोस को एडिट भी कर सकते हैं। वह भी एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ मिलता है । इस ऐप से आप फोटोस से Collage भी बना सकते हैं।
Camera 360 ऐप भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। वहां पर इसे 10 लाख से ज्यादा लोग अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं । और इसे 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Camera 360 ऐप के फीचर्स :
- यहां से आप अपनी अच्छी सेल्फी खींच सकते हैं। यह पावरफुल एडिटर ऐप है।
- इसमें आपको फोटो एडिट करने के लिए नेट खर्च नहीं करना पड़ेगा।
- आप इससे real-time फिल्टर इफेक्ट प्राप्त कर सकते हैं।
- इसे ऐप को आप Android और IOS दोनों में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं l
- इसमें भी आपको अलग-अलग प्रकार के स्टीकर्स मिलते है।
Read More –
> फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप डाउनलोड करें
> गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स डाउनलोड चाहिए
4. Canva : बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप चाहिए
Canva: Design, Photo &Video एक ऐसा ऐप है। जहां से लोग अपने यूट्यूब चैनल या फिर किसी भी प्रकार के बिजनेस के लिए लोगो डिजाइन करते हैं । यहां से भी आप फोटो और वीडियो को एडिट कर सकते हैं।
इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है। अगर आप इस ऐप के फीचर्स को अच्छे से सीख गए । तो आप प्रोफेशनल एडिटर बनकर, कभी फ्यूचर में कहीं भी जाकर, अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
फोटो एडिटर वाले इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। और फ्री में फोटो एडिट कर सकते हैं। फोटो बनाने का ऐप्स डाउनलोड चाहिए । तो ये ऐप आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इस ऐप को 1 करोड़+ से अधिक लोग द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। और इसे 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Canva ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
- यह भी ऑफलाइन ऐप है।
- फोटो के साथ-साथ आप इससे वीडियो भी एडिट कर सकते हैं।
- इसमेंकोलाज बनाना बहुत आसान होता है।
- फ्री टैंफलेट्स भी आपको इस ऐप में भी जाते हैं।
- आप फोटो में फिल्टर, स्टीकर और अच्छे इफेक्ट भी डाल सकते हैं।
- आपको यहां फ्री में फोटोस वीडियोस और ऑडियोज भी मिलते हैं।
- Canva: Design, Photo & Video ऐप को आप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
5. Sweet Selfie: Top Photo Banane Wala App
अगर आप अपनी फोटो को बहुत सुंदर बनाना चाहते हैं। ऐसे में Sweet Selfie ऐप आपकी फोटो को आकर्षक बनाने में मदद कर सकता है । नाम तो इसका स्वीट सेल्फी है। लेकिन आप इसमें सभी तरह की फोटो एडिट कर सकते हैं ।
इस एप से आप फोटो भी खींच सकते हैं। इससे आप अच्छे-अच्छे इफेक्ट्स के साथ फोटो एडिट कर सकते हैं । वही अपने चेहरे के दाने या पिंपल को भी एप्स के द्वारा हटा सकते हैं।
Sweet Selfie ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर बेहद ही आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं । इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 10 Crore से अधिक लोग इंस्टाल कर चुके हैं । जहाँ इसे 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Sweet Selfie ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप को भी आप बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस ऐप में आपको हजार से भी अधिक फिक्टर्स मिल जाते हैं।
- इसको मेकअप कैमरे के नाम से भी जाना जाता है ।
- यहां भी आप ऑफलाइन फोटो एडिट कर सकते हैं।
- आप इसकी मदद से भी कोलाज बना सकते हैं।
- Android और iOS दोनों में आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- अपने दांतो को भी इसमें आप सफेद दिखा सकते हैं।
6. Photo Editor Pro: Best Photo बनाने वाला App
Photo Editor Pro ऐप से भी आप अपनी फोटो सुंदर बना सकते हैं। जैसा कि आप इसके नाम में ही देख सकते हैं । आप यहां से प्रो वाली एडिटिंग कर सकते हैं । ये भी फोटो बनाने वाले ऐप्स में काफी लोकप्रिय ऐप में आता है।
यह ऐप भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। बस आपको इसके लिए सर्च बार पर Photo Editor Pro लिखना है। ये भी एक बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स में एक है।
इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़+ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं । तथा इसे 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo Editor Pro ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
- आपको यहां फोटो एडिट करने के बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं।
- इस ऐप की मदद से आप बैकग्राउंड भी ब्लर कर सकते हैं।
- ऑफलाइन फोटो एडिट इस ऐप के द्वारा कर सकते हैं।
- इसमें आपको डीएसएलआर के जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
- यह ऐप आपको Android तथा IOS दोनों में डाउनलोड करने को मिल जाता है।
7. Neon Art: Photo Banane Ka App Download
Neon Art यह एक स्टाइलिश फोटो एडिटर ऐप है। इसमें आप अपनी फोटो तरह तरह से स्टाइलिश कर सकते हैं । यहां आपको अपनी फोटो स्टाइलिश करने के लिए बहुत प्रकार के फीचर्स मिलते हैं।
आप यहां से फोटो का बैकग्राउंड भी ब्लर कर सकते हैं। अगर आप इस ऐप का यूज करते हैं। तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
इस फ़ोटो बनाने वाले ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । जहां पर इसे अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं । और इसे 4.0 की यूजर रेटिंग दी गई है।
Neon Art ऐप के फीचर्स :
- इसमें आप फोटो के शेप को चेंज कर सकते हैं।
- सिर्फ एक टेप से आप अपनी फोटो को इस ऐप से अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
- इसमें आपको एस्थेटिक फिलटर्स मिल जाते हैं।
- इससे आप बैकग्राउंड भी ब्लर कर सकते हैं।
8. Photo lab picture editor: फोटो बनाने वाला App
Photo lab picture editor दोस्तों यह भी बहुत बेहतरीन ऐप है। जहां से आप अपनी फोटो को आकर्षक बना सकते हैं । इसमें भी आपको विभिन्न प्रकार के फोटो एडिट करने के फिल्टर्स मिल जाते हैं।
यह ऐप भी आपको गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 10 करोड़+ से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है । और इसे 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo lab picture editor ऐप के फीचर्स :
- इसमें आप फोटो का ट्रेंड चल रहा होता है। उसको आप अपनी फोटो में अप्लाई कर सकते हैं।
- इसमें आप अपनी फोटो में 900 से ज्यादा इफैक्ट्स लगा सकते हैं।
- इस एप के द्वारा आप अपनी स्पेशल क्रिएटिविटी भी बना सकते हैं।
9. Collage Maker: फोटो बनाने वाला ऐप्स
Collage Maker ऐप भी फोटो बनाने वाले ऐप की लिस्ट में आता है। जैसा कि आप इस के नाम से ही जान सकते हैं। कि यह ऐप बेसिकली फोटोस की Collage बनाने के लिए बनाया गया है।
अगर आप सोशल मीडिया पर अच्छी-अच्छी फोटो शेयर करना चाहते हैं। तो यह ऐप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
अगर आप अपनी फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। ऐसे में इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।
अभी तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है । जहाँ पर इसे 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग मिली हुई है।
Collage Maker ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप से आप अपनी फोटो में text भी ऐड कर सकते हैं।
- फोटो को सुंदर बनाने के लिए स्टिकर्स भी लगा सकते हैं।
- अपना background भी ब्लर कर सकते हैं।
- आपको यहां पर 100 से ज्यादा layouts मिल जाते हैं
10. Toon App: फोटो एडिट करने वाला ऐप
Toon App यह भी फोटो एडिटिंग वाला ऐप है। यह ऐप आपके लिए बहुत खास होने वाला है । क्योंकि आप यहां से अपनी फोटो को कार्टून में कन्वर्ट कर सकते हैं । और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
इस ऐप के अलग-अलग फीचर्स से आप अपनी फोटो को कार्टून बनाने के साथ ही इसको अच्छे से सजा सकते हैं।
अगर आपको भी इस ऐप का यूज करके, अपनी फोटो का कार्टून बनाना है। तो इसे आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा । जहां पर इसे 1 करोड़+ से अधिक लोगों द्वारा इनस्टॉल किया गया है । और इसे 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Toon App ऐप के फीचर्स :
- आप इसे यूज कर यूट्यूब चैनल को फेमस करने के अपनी प्रोफाइल भी सेट कर सकते हैं।
- इसमेंआपको magic brush का भी ऑप्शन मिल जाता है।
- जो स्टाइल भी ट्रेंड में चल रहा होता है। वो आप अपनी फोटो में अप्लाई कर सकते हैं।
सलाह :
फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है? फोटो बनाने का ऐप्स डाउनलोड 2024? आशा है की, अब आपको अपना फेवरेट ऐप मिल गया होगा।
ये थे कुछ टॉप के ऐप्स, जिनके इस्तेमाल करने पर, आप फ्री में अपनी फोटो एडिट तथा विडियोज एडिट कर सकते हैं । आप इनमें से आपको जो भी ऐप अच्छा लगे, डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे ही Best App Tips In Hindi और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com के साथ बने रहें।
Also Read –