Mobile MB/Data Bechne Wala Apps? दोस्तों क्या आपका मोबाइल डाटा पूरी तरह से use नहीं हो पाता है, यानी data बच जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है। क्योंकि मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए आपको चलने वाला है।
मोबाइल से आप अपना बचा हुआ डाटा अब बेच सकते हैं। और बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। और आप Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
दोस्तों मोबाइल डाटा बचने का case मेरे साथ भी हुआ। मेरा net ज्यादातर बच जाता था। और वह बर्बाद हो जाता था।
इस कारण से मैं परेशान भी था। इसके पीछे एक वजह यह भी थी कि, इंटरनेट पैक महंगे हो चुके थे। फिर एक दिन मैंने ऐसे ही गूगल में कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारे में सर्च किया, जहां पर मैं अपना इंटरनेट डाटा बेच सकूं।
सर्च करने के दौरान मुझे वहां कुछ प्लेटफॉर्म्स के बारे में पता चला। मैंने वहां पर फिर इंटरनेट डाटा बेचना शुरू कर दिया।
मुझे इसके बाद मेरा डाटा जितना बर्बाद जाता था, उसका कोई दुख नहीं होता था। मैं उसे बेच दिया करता था।
जब मुझे लगा कि मुझे वहां से फायदा हो रहा है, तब मैंने सोचा कि, क्यों ना आपको भी मैं यह शेयर कर दूं। क्योंकि यह ज्यादातर लोगों के साथ होता है कि, उनका डाटा बच जाता है।
इसी कड़ी में यहां पर कुछ ऐसे Mobile MB/Data Bechne Wala Apps प्लेटफॉर्म्स के बारे में आपको बताया जाएगा, जहां पर आप अपना मोबाइल डाटा बेच सकेंगे। और पैसे कमा सकेंगे।
ये पढ़ें –
> सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है
डाटा बेचने के लिए इन चीजों की है जरूरत
दोस्तों अगर आप अपना मोबाइल डाटा बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं। इसके लिए आपको कुछ रिक्वायरमेंट होगी, जो हमने आपको नीचे बताएं हैं।
1. आपके पास हो स्मार्टफोन: दोस्तों मोबाइल डाटा बेचने के लिए स्मार्टफोन का होना बेहद ही जरूरी है। आप इस स्मार्टफोन की मदद से ही इंटरनेट शेयर कर सकते हैं।
आप अगर आपके पास लैपटॉप, PC आदि है, तो उसका इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। और डाटा बेच सकते हैं।
2. इंटरनेट कनेक्शन: दोस्तों मोबाइल डाटा बेचने के लिए आपके फोन या लैपटॉप, PC आदि में इंटरनेट कनेक्शन का होना भी जरूरी है। बिना इंटरनेट कनेक्शन की आप इंटरनेट शेयर नहीं कर सकेंगे। यानी आप अपना डाटा नहीं बेच सकेंगे।
ऐसे में आपके लिए इंटरनेट कनेक्शन भी जरूरी बन जाता है।
3. डाटा बेचने का प्लेटफार्म: आपके पास अगर आप डाटा बेचना चाहते हैं। डाटा बेचने का के लिए प्लेटफार्म का होना भी जरूरी है। प्लेटफार्म का मतलब यह है, जिस वेबसाइट या एप के द्वारा आप मोबाइल डाटा बेचेंगे।
इसके लिए हमने आप को नीचे अलग-अलग तरीके के प्लेटफार्म बताएं हैं। आप उन प्लेटफॉर्म्स की मदद से अपना मोबाइल डाटा बेच सकते हैं।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
दोस्तों अगर आप मोबाइल डाटा बेचते हैं, तो ऐसे में आपको कुछ और भी बातों का ध्यान रखना है, जो नीचे mention किए गए हैं।
1. PayPal अकाउंट हो आपके पास: आपके पास PayPal अकाउंट होना बेहद ही आवश्यक है। ऐसा इसीलिए क्योंकि ज्यादातर वेबसाइट्स आपको foreign websites मिलती है।
यहां पर आप फोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि पर पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। इनमें से ज्यादातर में आपको PayPal अकाउंट के द्वारा पैसा ट्रांसफर करने को मिलता है।
इसलिए आप के पास PayPal अकाउंट होना बेहद जरूरी है।
2. प्राइवेसी leak होने से बचे: जैसा कि आपको यहां पर मोबाइल डाटा बेचना है। ऐसे में कभी कभी आपका डाटा leak भी हो सकता है। इससे आपकी privacy पर खतरा पड़ सकता है।
इसके लिए आपको ऐसी वेबसाइट या ऐसे प्लेटफार्म पर अपना मोबाइल डाटा बेचना है, जहां पर आप की प्राइवेसी leak ना हो। और आप securely मोबाइल डाटा बेच सकें।
दोस्तों अब आपको हम अलग-अलग तरीकों के बारे में बताते हैं, जिसके द्वारा आप अपना डाटा बेच सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके
Mobile Data Bechne Wala Apps? मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमाने के टिप्स
जैसा कि हमने आपको बताया कि, बहुत लोगों का इंटरनेट डाटा बर्बाद चला जाता है। व्यस्तता के कारण, या किसी और कारण से वह इंटरनेट नहीं access कर पाते हैं। इस वजह से वे अपने डेटा का अच्छे से इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं।
आप में से भी बहुत लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा। आप अपना अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल पूरी तरीके से नहीं कर पाए होंगे।
आजकल data packs इतने महंगे हो गए हैं कि, इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन आप अनलिमिटेड पैक एक्टिव नहीं कराते हैं, तो आप के लिए यह नुकसान हो सकता है।
इसलिए यह एक मजबूरी हो जाती है कि, अनलिमिटेड पैक एक्टिव करवाएं। अगर आपके फोन में भी अनलिमिटेड पैक active है। आपको उसमें अनलिमिटेड डाटा तो मिलता ही होगा।
लेकिन कभी-कभी आप उस data का अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। और आपका डेटा बर्बाद चला जाता है।
पर अब आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अब आप इस महंगे हुए data बेच सकते हैं। आपको बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स ऐसे मिल जाते हैं, जहां पर आप मोबाइल डाटा बेच सकते हैं।
आप भी मोबाइल डाटा बेचना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। चलिए दोस्तों अब देर किस बात की जानते हैं।
1. IPROYAL: Mobile Data Bechne Wala App
यह पहला प्लेटफार्म है, यहां पर आप मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं। ऐसे ही टीम बनाने वाला ऐप्स से भी कमा सकते हैं।
यह वेबसाइट हाल ही में लांच की गई है, यानी यह नई वेबसाइट है। लेकिन बहुत ही कम समय में इस वेबसाइट ने अपना अच्छा impact छोड़ा है। आप यहां पर आसानी से अपना डाटा बेच सकते हैं।
आप जब इस प्लेटफार्म पर signup करते हैं। Sign-up करने आपको $1 का साइनअप बोनस मिल जाता है।
आप अगर यहां पर अपना मोबाइल डाटा बेचते हैं। ऐसे में प्रति GB के हिसाब से आपको यहां पर $0.20 के रूप में पैसा मिलता है।
आपको इस प्लेटफार्म पर affiliate programme प्रोग्राम भी देखने को मिल जाता है। आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। और इस प्रोग्राम से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
शुरुआत में आपको यहां पर 10% का कमीशन मिल जाता है। आप अगर यहां पर $5 से ज्यादा पैसा कमा लेते हैं, तो उसे आप withdraw कर सकते हैं।
Withdraw के लिए आपको यहां पर paypal या bitcoin का ऑप्शन मिल जाता है। आप इन दोनों में से किसी एक के जरिए पैसा निकाल सकते हैं।
इस प्रकार आप इस प्लेटफार्म के द्वारा मोबाइल डाटा बेच सकते हैं। और पैसा कमा सकते हैं।
2. Honeygain: मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमाए
इस वेबसाइट का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह सबसे अच्छी वेबसाइट मानी जाती है। आप व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के तरीके भी जान सकते हैं।
यहां पर आपका पर्सनल डाटा secure रहता है। आपको यहां पर घबराने की जरूरत नहीं है। आप securely इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, और डाटा बेच सकते हैं।
दोस्तों जब आप यहां पर साइन अप करते हैं, यानी आप यहां पर अपना अकाउंट बनाते हैं, तो आपको बोनस मिलता है। बोनस आपको $5 का मिल जाता है।
आपके यहां अगर vpn users ज्यादा संख्या में है। ऐसे में आप traffic demand ज्यादा होने पर एक्स्ट्रा अर्निंग कर सकते हैं।
यहां पर आप डाटा तो बेच ही सकते हैं। साथ ही अगर आप डाटा के बदले पेमेंट नहीं लेना चाहते हैं, यानी आप पैसा नहीं देना चाहते हैं। ऐसे में data के बदले कोई सामान खरीद सकते हैं।
इसके अलावा रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम भी आपको यहां पर मिल जाता है। इसके जरिए ऐप को रेफर कर सकते हैं।
डाटा बेच कर अगर आप $20 तक कमा लेते हैं, तो $20 के बाद आप पैसा withdraw करना शुरू कर सकते हैं। Withdraw करने के लिए आपको यहां पर दो ऑप्शंस मिल जाते हैं।
PayPal या bitcoin के द्वारा आप पैसा निकाल सकते हैं। ऐसे में आप डाटा बेचने के लिए इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
3. Income के द्वारा: मोबाइल डाटा बेचने वाला ऐप
आप यहां पर भी अपना डाटा शेयर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास लैपटॉप, PC का होना जरूरी है। सिर्फ विंडोज यूजर्स के लिए यह साइट काम में आती है।
यह site दावा करती है कि, आप इस वेबसाइट पर डाटा बेचकर महीने में $5 से $60 तक कमा सकते हैं। आपको बता दें कि, 150 से ज्यादा देशों में इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।
यानी इन देशों के यूजर्स इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। इसके इस्तेमाल से यहां पर अपना डाटा बेचते हैं। यहां से आप securely पैसे कमा सकते हैं।
यह भी एक अच्छी वेबसाइट आपके लिए best हो सकती है। बशर्ते आपके पास windows हो। आप यहां पर $0.2 से $0.7 प्रति GB कमा सकते हैं।
साथ ही इस प्लेटफार्म पर आपकी कमाई आप किस देश से हो पर निर्भर करती है। आपको यहां पर आपके देश के अनुसार पैसा मिलता है।
यहां पर भी आपको रेफर एंड अर्न प्रोग्राम का ऑप्शन मिल जाता है। आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।
अपने मोबाइल डाटा को बेचकर अगर आप $20 तक कमा लेते हैं। इसके बाद आप इस अमाउंट को paypal के द्वारा withdraw कर सकते हैं।
अगर आप भी अपना मोबाइल डाटा बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं।
4. Pawns.APP: Mobile डाटा सेलिंग ऐप
इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल भी आप मोबाइल डाटा बेचने के लिए कर सकते हैं। और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
यह अभी हाल ही में आई वेबसाइट है। आपको यहां पर $0.20 प्रति GB के रूप में मिल जाता है।
आप यहां पर ज्यादा से ज्यादा bandwidth शेयर कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इसके पीछे कारण यह है कि, यह नई वेबसाइट है।
ऐसे में यहां पर आपको और प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले कम user मिल जाते हैं। इसका फायदा आप यहां पर उठा सकते हैं।
ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा मात्रा में डाटा बेचना होगा। ऐसे में अगर आप भी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अपने ब्राउज़र से आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
वहां पर अकाउंट बनाकर आप मोबाइल डाटा बेचना शुरू कर सकते हैं। और पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हैं।
5. PacketStream: मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए
यह एक सिक्योर वेबसाइट है, जहां पर आप अपना डाटा शेयर कर earning कर सकते हैं। इससे भी आप मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
जब आप यहां पर अपना डाटा शेयर करते हैं। उसके बाद यह site किसी individual, कोई कंपनी या organisation को इस्तेमाल करने के लिए देती है।
आप जब यहां पर डाटा बेचते हैं, तो आपको 0.10 डॉलर प्रति GB मिलता है। आप जब $5 यहां पर कमा लेते हैं। उसके बाद PayPal के द्वारा आप पैसा withdraw कर सकते हैं।
साथ ही एफिलिएट को भी आप ज्वाइन कर सकते हैं। Affiliate marketing आप इस एप के द्वारा करके पैसा कमा सकते हैं।
यह वेबसाइट भी आपके लिए earning करने के लिए अच्छा source साबित हो सकती है। ऐसे में इस वेबसाइट का भी आप नेट बेचने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. Peer2Profit: Mobile MB-Data Bechne Wala App
आप मोबाइल डाटा बेचकर इस ऐप प्लेटफार्म के द्वारा भी मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
आप यहां पर ज्यादा से ज्यादा bandwidth शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में आप $5 से $75 के बीच कमा सकते हैं।
ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, कितना ज्यादा पैसा आप सिर्फ घर बैठे और डाटा को बेचकर कमा सकते हैं।
दोस्तों आप यहां पर network के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं। आपका नेटवर्क जितना ज्यादा होगा, उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप इस ऐप को रेफर भी कर सकते हैं। रेफर एंड अर्न प्रोग्राम आपको यहां पर मिल जाता है। इसके द्वारा आप इस प्लेटफार्म की referral link को शेयर कर सकते हैं।
अगर आप 30 referral successfully complete कर लेते हैं। ऐसा करने पर आप $100 तक कमा सकते हैं। कुल मिलाकर देखें, तो इस प्लेटफार्म पर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
आप इस एप से कमाए हुए पैसे Bitcoin, webmoney आदि के द्वारा withdraw कर सकते हैं।
Also Read-
> Google se paise kaise kamaye
> सबसे अच्छा वीडियो छुपाने वाला ऐप्स
> लूडो गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप
मोबाइल डाटा बेचने के फायदे क्या क्या है?
अगर आप मोबाइल डाटा बेचते हैं, तो इसमें आपको ढेर सारे सहारे देखने को मिलते हैं।
1. घर बैठे डाटा बेच सकते हैं: दोस्तों मोबाइल डाटा बेचने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
आप सिर्फ अपने फ़ोन के इस्तेमाल से, आप कहीं भी हो, चाहे ऑफिस में हैं, या कोई ड्यूटी करते हैं। ऐसे में आप अपनी जगह से ही डाटा बेच सकते हैं।
2. डाटा बेच कर पैसा कमा सकते हैं: यह सबसे अच्छा फायदा आपको मिल जाता है। जो भी डाटा आपका बर्बाद जाता है, उसे आप बेच सकते हैं। और उसे बेच कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
3. पैसा नहीं करना होता है ऐड: आपको मोबाइल डाटा बेचने के लिए कोई भी पैसा ऐड नहीं करना होता है। सिर्फ मोबाइल में डाटा एक्टिवेट करने के लिए आपको पैसा लगाना पड़ता है।
इसके अतिरिक्त मोबाइल डाटा बेचने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़ती है।
मोबाइल डाटा बेचने के क्या नुकसान है?
जब आप अपने मोबाइल जाता sell करते हैं, इससे आप पैसा तो कमाते ही है। लेकिन आपको यह पर कुछ नुकसान भी झेलने को मिल सकते हैं।
आपकी प्राइवेसी यहां पर leak हो सकती है, या कहें कि, आपकी प्राइवेसी पर खतरा पड़ सकता है। इसके अलावा आपको यहां पर ज्यादा टाइम देना होगा।
ज्यादा समय देने पर ही आप threshold payment तक पहुंच सकेंगे। साथ ही ज्यादा से ज्यादा डाटा देने पर ही आप जल्दी से threshold payment तक पहुंच सकते हैं। इसलिए डाटा बेचकर आपका समय भी व्यर्थ जा सकता है।
FAQ: मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए से जुड़े कुछ सवाल
दो, तीन ऐप्स आपके लिए शानदार हो सकते हैं। पहला Peer2Profit, यह आपको एक ऐसा source मिल जाता है। जहां पर आप अनेकों फायदा उठा सकते हैं! इस साइट से आप maximum $75/महीने कमा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम भी मिल जाता है। ऐसे में अगर आप 30 लोगों से ऐप को रेफर कर अकाउंट बनवाते हैं, तो आपको $100 मिल जाते हैं।
अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर आपको अलग-अलग लिमिट में डाटा बेचने पर पैसा मिलता है। कहीं पर आपको ज्यादा पैसा मिलता है, तो कहीं पर कम। कुल मिलाकर आपको डाटा बेचने पर हर प्लेटफार्म पर fix पैसा नहीं मिलता है! आपके डाटा पर यह निर्भर करता है।
दोस्तों आप जितना ज्यादा डाटा बेचते हैं, उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं! इसके अलावा हर प्लेटफार्म पर आपको अलग-अलग डाटा के लिमिट के अनुसार पैसा मिलता है।
कहीं पर आपको कम पैसा मिलता है, तो आप कहीं पर कम डाटा बेचकर भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं! ऐसे में बहुत सारी चीजों पर आपकी कमाई depend करती है।
सलाह:
Mobile Data Bechne Wala Apps? आशा है, इससे आपको काफी मदद मिली होगी।
दोस्तों यह थे कुछ ऐसे तरीके या प्लेटफार्म, जहां पर आप अपना मोबाइल डाटा बेच सकते हैं। और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप भी अब अपना डाटा इन प्लेटफॉर्म्स के द्वारा बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही बेस्ट ऐप लिस्ट इन हिंदी जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहे।