Purana Mobile Phone Bechne Wala Apps? दोस्तों क्या आप भी अपना सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना या बेचना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही article को पढ़ रहे हैं। आज हम आपको मोबाइल बेचने वाला ऐप के बारे में बताएंगे।
हमेशा यह पाया जाता है कि, फोन चाहे कितना भी costly क्यों ना हो या किसी भी अच्छी company का क्यों न हो। फ़ोन एक टाइम बाद पुराना हो ही जाता है।
फ़ोन के पुराने होने के बाद उसमें कुछ ना कुछ दिक्कत जरूर आती है। इसके साथ ही फोन की processing भी धीमी होने लगती है। ऐसे में अगर आप अपना पुराना मोबाइल फोन बेचते हैं, तो इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती है।
जी हां, अब आप अपने पुराने मोबाइल या फिर टूटे मोबाइल को ऑनलाइन sell कर सकते हैं। और अच्छी खासी कीमत आप मोबाइल फोन बेच कर प्राप्त कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपके सामने ऐसे ही आर्टिकल एप्स प्रस्तुत करेंगे, जिन एप्स की मदद से आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बेच या खरीद सकते हैं।
लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे, आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा। जिससे आप मोबाइल फोन बेचने वाले ऐप के बारे में सीख जाए।
ये पढ़ें –
> मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए
> सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप
मोबाइल फोन बेचने और खरीदने वाला ऐप्स? सेकंड हैंड मोबाइल 2000-3000 तक
दोस्तों मोबाइल फोन बेचने वाला ऐप में आजकल बहुत सारे ऐप्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। लेकिन उनमें से कौन से ऐप्स आपके काम के होंगे, यह कहा नहीं जा सकता है।
ऐसे में हमने कोशिश की है कि, आपको सही एप्स के बारे में जानकारी प्रदान की जाए, जहां से आप अपना मोबाइल फोन बेच सकें। हमने आप को नीचे सेकंड हैंड मोबाइल 2000-3000 तक Buy & Sell वाले अलग-अलग एप्स के बारे में बताया है।
ये भी पढ़ें –
> यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप फ्री में
> PhonePe ऐप से पैसे कमाने के बेस्ट टिप्स
1. DOFY: पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप
दोस्तों आप अपना पुराना मोबाइल फोन DOFY एप के द्वारा आसानी से बेच सकते हैं। और मोबाइल रिपेयर भी कर सकते हैं।
यह मोबाइल ऐप आपको आपके मोबाइल फोन को बेचने और आपकी पुराने gadgets को रिपेयर करने की सुविधा भी प्रदान करता है। और इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसकी मदद से आप अपने door step पर ही अपना सेकंड हैंड मोबाइल खरीद या बेच सकते हैं, और यह एक फ्री एप्लीकेशन भी है।
मोबाइल फोन बेचने के अलावा अगर आपका कोई भी gadget खराब है। ऐसे में आप गैजेट्स को recycling करने के लिए भी दे सकते हैं। बहुत कम समय के अंदर आप अपने मोबाइल पर यहां पर बेच सकते हैं। इसके साथ ही पेमेंट भी आपको जल्दी ही हो जाती है।
दोस्तों अगर इस एप के द्वारा आप अपना मोबाइल फोन sell करना चाहते हैं। ऐसे में आप इसे गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त कर सकते है। जहां से इसको अभी तक 50K+ से ज्यादा लोग अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं, और इसे 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
DOFY ऐप के फीचर्स:
- मोबाइल फोन बेचने के लिए एक अच्छी एप्लीकेशन है।
- अपने गैजेट्स आप इस एप के द्वारा रिपेयर भी करवा सकते हैं।
- गैजेट्स को recycling करने के लिए भी दे सकते हैं।
- ऐप को करें इंस्टॉल: DOFY
2. Cashify: सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन
क्या सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन, तो आप Cashify पर सिर्फ 60 seconds में अपना पुराना मोबाइल फोन बेच सकते हैं। और payment भी आप जल्दी ले सकते हैं
इस एप के द्वारा आप अपने मोबाइल फोन को सेल करने के लिए best ways ढूंढ सकते हैं। यह ऐप Doorstep Mobile Repair की सुविधा भी देता है।
मोबाइल फोन बेचने पर आपको यहां पर instant payment मिल जाती है। इसके साथ ही risk free होकर आप अपना मोबाइल फोन बेच सकते हैं। और सिर्फ़ 3 स्टेप्स में आप अपना फ़ोन sell कर सकते हैं।
इसके अलावा phone pickup करते समय आपसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है। यह service आपको free में मिल जाती है।
अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। जहां से इसे अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, और 4.5 स्टार की इसे यूजर रेटिंग दी गई है।
Cashify ऐप के फीचर्स:
- बेहद ही आसानी से आप अपना मोबाइल फोन यहां पर sell कर सकते हैं।
- कोई charge आपसे नही लिया जाता है।
- आपको घर पर ही Mobile repair service मिल जाती है।
- नया मोबाईल फोन भी खरीद सकते हैं।
- यह laptops, tablets, watches, desktops, DSLRs आदि के लिए भी platform ऑफ़र करता है।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Cashify
3. Flipkart: मोबाइल बेचने और खरीदने वाला ऐप
आप अपने फ़ोन को बेचने के लिए Flipkart का भी मदद ले सकते हैं। इसके अलावा फोन यहां से ख़रीद सकते हैं।
आप में से ज्यादातर लोगों को Flipkart के बारे में पता होगा। यहां से लोग online shopping करते हैं। लेकिन इस ऐप के द्वारा भी आप अपने मोबाईल फोन को बेच सकते हैं।
जी हां, आप company को अपना मोबाइल फोन sell कर सकते है। और कुछ ही time के अंदर आपकी payment done हो जाती है।
दोस्तों यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है। वह यह कि, अगर आपके फ़ोन की screen में scratches आदि हैं। ऐसे में आपके फोन का price कम हो सकता हैं।
इसके अलावा आपको यहां पर phone sell करने पर यह भी फायदा है कि, अगर आपके area में Flipkart की services available हैं।
ऐसे में Flipkart में काम करने वाले workers या delivery boy आपके घर पर ही आकर आपका फोन ले जायेंगे। इस प्रकार से आप फ्लिपकार्ट के द्वारा भी अपना पुराना मोबाइल फोन बेच सकते हैं।
अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर की मदद ले सकते हैं। जहां से इसे अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, साथ ही 4.3 स्टार की इसे यूजर रेटिंग दी गई है।
Flipkart ऐप के फीचर्स:
- आसानी से अपना पुराना मोबाइल फोन भेज सकते हैं।
- कुछ ही समय के अंदर आपकी पेमेंट पूरी हो जाती है।
- फ़ोन की डिटेल्स IMEI number के साथ आपको fill करनी होती है।
- Online shopping यहां से कर सकते हैं।
- ऐप को करें इंस्टॉल: Flipkart
4. Quikr: Purana Mobile Phone Bechne Wala Apps
दोस्तों Quikr ऐप के द्वारा आप अपना पुराना मोबाइल फोन बेच सकते हैं। और फ़ोन exchange भी आप कर सकते हैं।
आप यहां पर आसानी से Second Hand, New, Used या Refurbished Mobile Phones ढूंढ सकते हैं। और आपको आपकी पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर नया फोन दिया जाता है।
इसके अलावा अलग-अलग मॉडल्स के टेबलेट और फोन आप यहां पर Google पर सर्च कर सकते हैं। Apple, Samsung, Xiaomi, Oppo, Vivo, OnePlus आदि के latest models browse कर सकते हैं।
यहां पर online payment होती है। इसके साथ ही mobiles और tablets की free Doorstep Delivery होती है। दोस्तों मोबाइल फोन के अलावा आप यहां पर इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीद या बेच सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स के case में भी आप नया, सेकंड हैंड आदि सामान यहां से buy कर सकते हैं। आप electronics में Microwaves, Televisions, Refrigerators, DVD Players, Speakers, Computers, DSLR Cameras, Printers, Projectors आदि ख़रीद या बेच सकते हैं।
आप अगर इस एप के द्वारा फोन बेचना चाहते हैं, तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जहां से इसे अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं, साथ ही 4.1 स्टार की इसे यूजर रेटिंग दी गई है।
Quikr ऐप के फीचर्स:
- अपना पुराना मोबाइल फोन यहां पर बेच सकते हैं।
- फोन भी आप यहां से खरीद सकते हैं।
- Electronics के आइटम भी खरीद या बेच सकते हैं।
- Payment का माध्यम ऑनलाइन है।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Quikr
5. Facebook Marketplace: मोबाइल फोन बेचने वाला ऐप
दोस्तों आप फेसबुक का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। और आप अपना फोन मोबाइल फेसबुक के द्वारा भी बेच सकते हैं।
फेसबुक ऐप पर आपने मार्केटप्लेस तो देखा ही होगा। फेसबुक मार्केटप्लेस आप सामान खरीद सकते हैं। और खुद का सामान भी आप sell कर सकते हैं।
इसके साथ ही आपको कोई further एप्लीकेशन इसके लिए डाउनलोड नहीं करनी होगी। सिर्फ फेसबुक अगर आपने डाउनलोड किया है, तो आप वहां से अपना मोबाइल फोन बेच सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन लिस्ट करवाना होगा। लिस्ट करवाने के लिए आपको पेमेंट करनी होगी। और लिस्ट होने के बाद आपका मोबाइल फोन वहां पर show होगा।
अब जिस किसी को भी वह मोबाइल फोन लेना होगा, वह आपसे कांटेक्ट कर सकता है। और इस प्रकार से आप Facebook Marketplace द्वारा मोबाइल फोन बेच सकते हैं।
दोस्तों अगर आपने फेसबुक एप डाउनलोड नहीं किया है। ऐसे में आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जहां से इसे अभी तक 500 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, और 4.1 स्टार की इसे यूजर रेटिंग दी गई है।
Facebook ऐप के फीचर्स:
- इस ऐप के द्वारा आप मार्केटप्लेस में अपना मोबाइल फोन लिस्ट करवा सकते हैं।
- अपना कोई भी पुराना गैजेट आप यहां पर बेच सकते हैं।
- यहां से फ़ोन आप एक अच्छी कीमत में sell कर सकते हैं।
- ऐप को करें इंस्टॉल: Facebook Marketplace
Also Read –
> मोबाइल से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके
> सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग ऐप डाउनलोड
> मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें?
> Video Me Photo Jodne Wala Apps Download
FAQ: ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फोन बेचते हैं! ऐसे में आपको एक बात का खास ध्यान रखना है! वह यह कि आपको अपने फोन को format कर देना है! जिससे कि आपकी फोन के अंदर कुछ भी material ना रहे! इसके अलावा ऐसे प्लेटफार्म पर अपना फोन बेचें, जहां से आपको जल्दी से जल्दी पैसे मिले!
दोस्तों जब आप मोबाइल फोन भेजते हैं, तो आपके मोबाइल फोन की condition के अनुसार ही उसकी कीमत तय होती है! इसमें सबसे ज्यादा नुकसान होता है screen damage से! ऐसा इसलिए क्योंकि जब आपका फोन की स्क्रीन डैमेज हो जाती है, तो उसके रेट एकदम से गिर जाते हैं! ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि, आपके फोन की स्क्रीन स्क्रैच ना हो! इसके अलावा आपका फ़ोन टूटा ना हो, साथ ही फोन bend ना हो!
सलाह:
कोई भी सामान खरीदने या बेचने से पहले सामने से इंसान से जरूर मिलें। इसके बाद सामान का मोल भाव करके ही सामान बेचें या खरीदें।
दोस्तों यह थे कुछ ऐसे एप्स जिन ऐप्स से आप अपने फोन को बेच सकते हैं। उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहें।