क्या आप Best MB Dekhne Wala Apps की खोज में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ ऐसे ही फ्री डाटा एमबी देखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी यहां पर मिलने जा रही है।
कुछ साल पहले जब मैंने अपने लिए एक 4G फोन खरीदा, तो मेरे लिए शुरुआत में बहुत दिक्कत हुई। वह इसीलिए कि, मेरा डाटा बहुत ही जल्दी खर्च हो जाता था। इस वजह से मैं परेशान था।
मैं यह चेक नहीं कर पाता था कि, मेरा डाटा कितना बचा है और मैं कितना data इस्तेमाल कर चुका हूँ। इसको जानने के लिए मैंने इंटरनेट की ओर रुख किया।
वहां पर मैंने इसके लिए सर्च किया। ऐसे में मुझे कुछ एप्स वहां पर देखने को मिले, जहां पर हमें MB देखने को मिल जाती है।
ऐसे में मैंने कुछ ऐसे ही एप्स को use किया और अब मैंने कुछ खास फ्री डाटा चेक करने वाला ऐप की लिस्ट बनाई है। यही आज अब आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।
ऐसे में शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> मौसम की लाइव अपडेट देने वाला ऐप
> इंग्लिश सीखने के लिए सबसे बेस्ट ऐप्स
8 फ्री MB डाटा चेक करने वाला ऐप्स?
दोस्तों अगर आप भी परेशान रहते हैं कि, आपका डाटा जल्दी खर्च हो जाता है। और आप यह चेक नहीं कर पाते हैं कि, आपका डाटा कितना बचा है, तो बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल यह आपके लिए होने जा रहा है।
यहां पर आपको सबसे बेस्ट MB देखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी मिलने जा रही है। चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
1. Airtel Thanks: MB Dekhne Wala Apps
आप अगर एक Airtel user है, तब आपके लिए बहुत ही फायदेमंद यह ऐप रहने वाला है। आप यहां से बहुत ही आसानी से और फास्ट तरीके से डाटा चेक कर सकते हैं।
आपको यहां पर डाटा चेक करने के अलावा और भी ढेर सारे फीचर्स मिल जाते हैं। आप इस ऐप की हेल्प से अपने एयरटेल नंबर की validity चेक कर सकते हैं।
आपको MB बैलेंस यहां पर चेक करने को मिल जाता है। और साथ ही real-time रिचार्ज का रिमाइंडर भी आपको यहां पर सेट करने को मिल जाता है।
आप इस एप के द्वारा न्यू सिम के लिए ऑनलाइन request भेज सकते हैं। और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा।
इस एप के द्वारा आप prepaid mobile recharge के अलावा पोस्ट बिल पेमेंट भी कर सकते हैं। यहां पर आपको बिल डिटेल्स को डाउनलोड करने को मिल जाएगा, जबकि ऑनलाइन new connections के लिए आप रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।
आप अपने डीटीएच को यहां से रिचार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने ब्रॉडबैंड और WiFi रिचार्ज को भी यहां से आप मैनेज कर सकते हैं।
आपको यहां पर एक और फीचर मिल जाता है। वह यह कि, यूपीआई मनी ट्रांसफर का आप यहां से कर सकते हैं। इसके अलावा यूटिलिटी बिल भर सकते हैं।
इसके साथ ही 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा कॉल मैनेज कर सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Airtel thanks ऐप के फीचर्स:
- इस ऐप के द्वारा आप अपने missed call को manage कर सकते हैं। और 5G स्पीड का एक्सपीरियंस आप यहां से feel कर सकते हैं।
- आपको यहां पर रीवार्ड्स भी जीतने को मिल जाता है। आप यहां से मोबाइल डीटीएच और फाइबर कनेक्शन आदि को मैनेज कर सकते हैं।
- आप अपने मोबाइल नंबर को तो रिचार्ज कर ही सकते हैं, साथ ही दूसरों का मोबाइल नंबर भी आप यहां से रिचार्ज कर सकते हैं।
- आपको यहां पर QR code स्कैन करने को मिल जाता है। और UPI के द्वारा आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Airtel thanks
2. App For Recharge: फ्री डाटा चेक करने वाला ऐप
MB चेक करने के लिए App for recharge & Balance ऐप का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। आपको यहां पर फ्री में मोबाइल बैलेंस चेक करने को मिल जाता है। और आप यहां से आसानी से मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
प्रीपेड रिचार्ज के अलावा पोस्टपेड रिचार्ज भी आप यहां से कर सकते हैं। Top-up रिचार्ज करने की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है।
आप को इस ऐप में रिचार्ज के ऑफर्स मिल जाते हैं। अगर आप इस एप के द्वारा रिचार्ज करते हैं, तब आप पैसे बचा सकते हैं। और coupan code भी आपको यहां पर मिल जाता है।
इस एप के द्वारा आप ब्रॉडबैंड usage भी आप जान सकते हैं। और साथ ही कस्टमर सर्विस भी आपको यहां पर मिल जाती है। ये भी एक सबसे बेस्ट MB देखने वाला ऐप्स में से एक है।
आप यहां से डाटा बैलेंस तो चेक कर ही सकते हैं, साथ ही main balance भी आप चेक कर सकते हैं। और आपको due amount चेक करने को मिल जाता है।
आप इस एप के द्वारा ब्रॉडबैंड ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं। डाटा पैक की जानकारी आपको यहां पर मिल जाती है। अपने मोबाइल नंबर को आप यहां से चेक कर सकते हैं। और आपको यहां पर current plan भी चेक करने को मिल जाता है।
अगर आप 3G एक्टिवेट कराना चाहते हैं, तब इस ऐप की हेल्प आपने सकते हैं। आपको यहां पर बैलेंस भी ट्रांसफर करने को मिल जाता है।
इसके साथ ही डीटीएच रिचार्ज आप यहां से कर सकते हैं। और पेमेंट बैंक डिटेल्स भी आपको यहां पर जानने को मिल जाती है।
बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.1 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।
App for recharge & Balance ऐप के फीचर्स:
- इस एप के द्वारा आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। तथा आप खुद का फोन के अलावा दूसरों के मोबाइल नंबर भी रिचार्ज कर सकते हैं।
- आपको यहां पर top-up के द्वारा रिचार्ज करने को मिल जाता है। साथ ही प्रीपेड और पोस्टपेड भी आप बहुत जल्दी रिचार्ज कर सकते हैं।
- जब आप यहां पर अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करते हैं, तब आपको रिचार्ज ऑफर यहां पर दिख जाते हैं।
- आपको लेटेस्ट कूपन कोड्स भी apply करने को मिल जाते हैं, जिसके द्वारा आप अपना पैसा बचा सकते हैं। डाटा प्लान की जानकारी आप यहां पर ले सकते हैं और कस्टमर हेल्पलाइन की सुविधा भी आपको मिल जाती है।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: App for recharge & Balance
3. MyJio: MB देखने वाला ऐप्स
MyJio ऐप ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद होने जा रहा है, जो जियो यूजर है। दूसरे शब्दों में कहें, तो जिनके पास जिओ की सिम है, वह इस ऐप का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस एप के द्वारा आपको डाटा आप खर्च कर चुके हैं, उस बात की जानकारी मिल जाती है। तथा आप डाटा बैलेंस भी यहां से बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं।
आपको यहां पर call और SMS का बैलेंस भी जानने को मिल जाता है। इस ऐप की हेल्प से आपको रिचार्ज करने को भी मिल जाता है। और आप ड्यू रिचार्ज के लिए कैलेंडर रिमाइंडर यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप के द्वारा आप एक से ज्यादा अकाउंट को इस ऐप में link कर सकते हैं। और आप हर एक प्रोफाइल को यहां से मैनेज कर सकते हैं।
जिओट्यूंस की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है। इसकी सहायता से आप अपने जिओ सिम के लिए कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
आपको यहां पर अपनी personal profile को customize करने को मिल जाता है। आप यहां पर अपने का wallets को भी link कर सकते हैं। और आप पेमेंट यहां से आसानी से कर सकेंगे।
आपको यहां पर लाइव चैट करने की सुविधा मिल जाती है, जो कि आप इंग्लिश और हिंदी दोनों कर सकते हैं। और साथ ही आपको पैसा भी यहां से ट्रांसफर करने को मिल जाता है।
आप अगर शॉपिंग करना पसंद करते हैं, तो जिओमार्ट की सुविधा आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं। वहां पर आपको लेटेस्ट ऑफर मिल जाते हैं।
50 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप में आपको जो भी आप ट्रांजैक्शन करते हैं, वह UPI pin के द्वारा secure रहते हैं। प्ले स्टोर पर ऐप को 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
MyJio ऐप के फीचर्स:
- जिओ की सभी सर्विसेज आप इस सिंगल ऐप में प्राप्त कर सकते हैं।
- आपको यहां पर मोबाइल नंबर को मैनेज करने को मिल जाता है, साथ ही jio fiber अकाउंट भी आप मैनेज कर सकते हैं।
- पॉपुलर मूवीज आपको यहां पर देखने को मिल जाती है। और games भी आप यहां पर खेल सकते हैं।
- आपको यहां पर फाइल्स को बैकअप करने को भी मिल जाता है।
- जिओ ट्यून आप यहां से सेट कर सकते हैं। और ट्रेंडिंग सोंग्स को आपको यहां पर सुनने को मिल जाते हैं।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: MyJio
4. VI: MB Data Check Karne Wala Apps
MB चेक करने के लिए Vi भी आपके लिए एक अच्छा ऐप हो सकता है। इस एप के द्वारा आपको Vodafone और Idea के लिए बैलेंस चेक करने को मिल जाता है।
आपको यहां पर बहुत ही आसान तरीके से मोबाइल भी रिचार्ज करने को मिल जाता है। इसके अलावा unlimited calling plans के साथ data plans आपको यहां पर अवेलेबल हो जाते हैं।
आपको यहां पर अपने मनपसंद का अनलिमिटेड पैक या डाटा पैक सिलेक्ट करने को मिल जाता है। और साथ ही आपको Sony LIV और Disney Plus hotstar के सब्सक्रिप्शन पैक यहां पर मिल जाते हैं।
इस एप के द्वारा आप को postpaid plans मिल जाते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड नाइट डाटा आपको यहां पर मिल जाता है।
दूसरे शब्दों में कहें, तो आप रात को 12:00 बजे के बाद सुबह तक अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकते हैं। इस ऐप में आपको गेम खेलने को भी मिल जाता है।
आप इस एप के द्वारा MB तो चेक कर ही सकते हैं, साथ ही आपको main बैलेंस भी चेक करने को मिल जाएगा। और आप अपने मोबाइल नंबर को भी यहां से मैनेज कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की तो 10 करोड़ से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। और 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह आपको मिल जाता है।
Vi ऐप के फीचर्स:
- इस एप के द्वारा आपको MB चेक करने को मिल जाती है, साथ ही आप मूवी यहां पर देख सकते हैं। और गेम्स भी आप खेल सकते हैं।
- आपको यहां पर मोबाइल फोन रिचार्ज करने को मिल जाता है, साथ ही bills भी आप यहां से pay कर सकते हैं।
- रियल टाइम डाटा usage आपको यहां पर चेक करने को मिल जाता है। और आप बहुत ही फास्ट और सिंपल तरीके से यहां पर पेमेंट कर सकते हैं।
- आपको यहां पर बिना किसी extra cost के मूवीस और लाइव टीवी देखने को मिल जाती है।
- आप यहां पर podcast के साथ म्यूजिक भी सुन सकते हैं।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Vi
5. Data usage: MB देखने वाला ऐप्स
Data usage: Data manager एप के द्वारा आप अपने डाटा usage को मैनेज कर सकते हैं। और डाटा usage को ट्रैक करने को भी आपको यहां पर मिल जाता है।
इसके अलावा यह एक बेस्ट ऐप आपके लिए हो सकता है। यहां से आप अपने डाटा usage को मैनेज कर सकते हैं। ये भी एक सबसे बेस्ट MB देखने वाला ऐप्स में से एक है।
इस एप के द्वारा आपको notifications भी प्राप्त हो जाते हैं। आपको यहां पर मोबाइल डाटा और WiFi डाटा के लिए नोटिफिकेशंस मिल जाते हैं।
आपको यहां पर जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं। ऐसे में हर एक ऐप का daily data usage आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा।
अगर आपका डाटा usage एक लिमिट नंबर के ऊपर हो जाता है। इसके बाद आपको यहां पर डाटा usage के लिए वार्निंग भी मिल जाती है।
इसके साथ ही यह ऐप आपके लिए एक और खास मकसद से उपयोगी हो सकता है। वह यह कि, यह ऐप आपके मोबाइल एप्स के लिए किसी एक period of time के लिए डाटा डिस्प्ले करता है।
यह आसानी से आपके WiFi डाटा usage को मॉनिटर करता है। आप किसी भी ऑपरेटर की सिम का इस्तेमाल करते हैं, सभी के लिए यह ऐप उपयोगी ऐप हो सकता है।
बात करें इस ऐप की तो 10 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। और 4.1 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग प्राप्त है।
Data usage: Data manager ऐप के फीचर्स:
- इस ऐप के द्वारा आपको मोबाइल डाटा का usage तो देखने को मिल ही जाता है, साथ ही WiFi डाटा का usage भी आप देख सकते हैं।
- आपको यहां पर डाटा usage को monitor करने को मिल जाता है।
- आप किस एप के द्वारा आपके डाटा का यूज किया जा रहा है, वह यहां पर देख सकते हैं, साथ ही आपको डाटा वार्निंग यहां पर मिल जाती है।
- आप इस एप के द्वारा डाटा लिमिट set कर सकते हैं। और आप usage cycle फिर स्टार्ट कर सकते हैं।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Data usage: Data manager
6. Internet speed meter: MB डाटा देखने के लिए ऐप
जैसा कि आप Internet speed meter ऐप के नाम से ही समझ सकते हैं। यह ऐप आपके लिए तब बहुत उपयोगी ऐप हो सकता है, जब आप इंटरनेट के लिए स्पीड मीटर चेक करना चाहते हैं।
यह ऐप आपको इंटरनेट की speed को show करता है। यह एप के डाटा kb/s, MB/s और GB/s के हिसाब से स्पीड दिखता है।
इस ऐप का text भी बहुत क्लियर आपको मिलता है। और white text आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। ये भी एक बेस्ट MB देखने वाला ऐप्स में से एक है।
यह ऐप आपके daily मोबाइल डाटा usage के अलावा daily WiFi डाटा usage को शो करने के लिए भी आपकी हेल्प करता है। इस एप के द्वारा आपको 30 दिनों का डाटा usage देखने को मिल जाता है।
इस नजरिए से देखें, तो बहुत बढ़िया ऐप यह आपके लिए हो सकता है। इस ऐप में आपको चार categories में डाटा usage देखने को मिल जाता है।
अगर चार categories की बात करें, तो यहां पर daily time wifi, night time wifi, day time mobile और night time Mobile आदि। इस ऐप को आप डार्क थीम के साथ भी यूज कर सकते हैं।
इसके साथ ही 1 से ज्यादा screen sizes को आप इस ऐप के लिए यूज कर सकते हैं। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Internet speed meter ऐप के फीचर्स:
- इस ऐप के द्वारा आपको आपके status bar में इंटरनेट स्पीड देखने को मिलती है।
- इस एप के द्वारा आपको day time और night टाइम usage को मॉनिटर करने को मिल जाता है।
- इस ऐप में light theme तो अवेलेबल है ही, साथ ही डार्क थीम का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं।
- आप खुद का time slot यहां पर सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर नोटिफिकेशंस के द्वारा daily usage देखने को मिल जाता है।
- इस ऐप को डाउनलोड करें: Internet speed meter
7. Today’s usage: फ्री MB देखने वाला ऐप्स
Today’s usage – Data monitor एप के द्वारा आपको डाटा usage की रियल टाइम frequent updates मिल जाती है। आप इस एप के द्वारा हर एक मोबाइल फोन के ऐप के लिए डाटा मॉनिटर कर सकते हैं।
आपको यहां पर वार्निंग अलार्म के साथ डाटा usage देखने को मिल जाता है। और साथ ही इस ऐप में आपको extreme data consumption mode का इस्तेमाल भी करने को मिल जाता है।
पॉपअप के साथ आपको यहां पर रिमाइंडर भेजा जाता है। इस ऐप में आपको बहुत ही शानदार इंटरफ़ेस देखने को मिल जाता है, जो कि user-friendly होता है।
इस ऐप में आपको आपके पिछले दिनों की डाटा usage history भी देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही आपको डाटा usage हिस्ट्री के लिए graphical representation देखने को मिल जाता है।
यह आपको बहुत कम power consuming app के रूप में मिलता है, साथ ही बहुत efficient ऐप यह है। इस ऐप का साइज भी बहुत small है, जो कि आपके लिए एक अच्छा sign हो सकता है।
इसके अलावा डार्क थीम का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। और फीडबैक ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाता है, जिसके लिए आप अपना फीडबैक दे सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Today’s usage – Data monitor ऐप के फीचर्स:
- यह बहुत simple app के रूप में आपको मिलता है, जहां से आप अपने मोबाइल डाटा consumption को ट्रैक कर सकते हैं।
- एक convenient app के साथ अट्रैक्टिव डिजाइन इस ऐप में आपको देखने को मिल जाता है।
- आपको यहां पर चार्ट के साथ डाटा usage की हिस्ट्री देखने को मिल जाती है।
- इस एप के द्वारा इंडिविजुअल ऐप के डाटा usage को आप चेक कर सकते हैं।
- आपको यहां पर डाटा alarm मिल जाता है, साथ ही आपको यहां पर नोटिफिकेशंस भी प्राप्त हो जाते हैं।
- इस ऐप में आप डार्क थीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Today’s usage – Data monitor
8. GlassWire data usage: एमबी चेक करने वाला ऐप
GlassWire data usage ऐप के डाटा अलर्ट से आप डाटा लिमिट के under रहते हैं। और आप अपने पैसे यहां से बचा सकते हैं।
इस ऐप के द्वारा आपको यहां पर ग्राफ देखने को मिलता है। Graph में आप यह देख सकते हैं कि, कौन सा ऐप कितना डाटा खर्च कर रहा है।
इसके अलावा आपको यहां पर WiFi इंटरनेट कनेक्शन का usage भी देखने को मिल जाता है। और बहुत ही जल्दी आप यहां पर यह जान सकते हैं कि, कौन सा नया ऐप आपके नेटवर्क को एक्सेस कर रहा है।
यह ऐप आपके डाटा को तो मैनेज करता है ही, साथ ही इस एप के द्वारा आप roaming को ट्रैक कर सकते हैं। और डाटा usage widgets आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं।
इस एप के द्वारा आपको speed meter देखने को मिल जाता है। इससे आप रियल टाइम डाटा usage चेक कर सके।
इस ऐप की हेल्प से आप ऐसे एप्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जो आप के डाटा को यूज करते हैं। आप अपनी प्राइवेसी को इस एप के द्वारा प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
यह ऐप 3G के साथ तो compatible है ही, साथ ही 4G, 5G आदि भी यहां पर कंपैटिबल है। यह ऐप सभी के लिए फ्री है। इस ऐप में आपको ग्राफ आइकन मिल जाता है, जहां पर आप लाइव डाटा usage देख सकते हैं।
इस प्रकार से 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आपको डाटा usage से overages से प्रोटेक्शन मिल जाती है। बात करें इस ऐप की तो 4.6 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।
GlassWire data usage ऐप के फीचर्स:
- इस ऐप के द्वारा आप यह जान सकते हैं कि, कौन सा ऐप आपके डाटा को waste कर रहा है। और आप एप के द्वारा use किए गए डाटा किए data को यहां पर ट्रैक कर सकते हैं।
- इस एप के द्वारा आपको suspicious एप्स को डिटेक्ट करने को मिल जाता है। और आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।
- Past में किस एप के द्वारा आपके डाटा का यूज किया गया था, वह आप यहां पर देख सकते हैं।
- डाटा अलर्ट्स आपको यहां पर मिल जाता है, जिससे कि आप डाटा लिमिट को क्रॉस नहीं कर सकें।
- कौन सा नया ऐप आपके डाटा का इस्तेमाल कर रहा है, यह भी आपको यह जानने को मिल जाता है। साथ ही app के connections को आपको यहां पर ब्लॉक करने को मिल जाता है।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: GlassWire data usage
ये भी पढ़ें –
> आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स
> लाइव IPL देखने के लिए फ्री ऐप
> गाड़ी का चालान स्टेटस चेक करने वाला ऐप
FAQ: MB देखने वाला ऐप्स से जुड़े कुछ सवाल
यहां पर आपको जितने भी एप्स के बारे में जानकारी दी गई है, सभी में आपको MB देखने को मिल जाती है। कुछ एप्स तो पर्टिकुलर ऑपरेटर्स के लिए ही डाटा मॉनिटर करने को मिलते हैं, लेकिन अन्य ऐप में आप आसानी से MB देख सकते हैं।
अगर आप अपने मोबाइल में कितना डाटा बचा हुआ है, यह चेक करना चाहते हैं, तो आसानी से किसी भी ऐप को आप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको वहां पर डाटा usage देखने को मिल जाता है।
देखिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा सकता है, लेकिन अगर इनमें से किसी फेमस ऐप की बात करें तो Airtel thanks और MyJio फेमस ऐप हो सकते हैं।
जी हां, आप ऑफलाइन भी डाटा चेक कर सकते हैं। आपको पता होगा कि, अलग-अलग ऑपरेटर्स के लिए अलग-अलग ussd codes होते हैं, जो कि मोबाइल बैलेंस चेक करने के लिए भी होते हैं। और डाटा बैलेंस चेक करने के लिए भी होते हैं, तो ussd कोड की हेल्प से आप ऑफलाइन डाटा चेक कर सकते हैं।
मोबाइल का डाटा देखने के लिए आपको 2 तरीके मिल जाते हैं पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन। ऑफलाइन के लिए आपको यूएसएसडी कोड की आवश्यकता होगी। जबकि ऑनलाइन के लिए आप कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं!
सलाह:
अगर आप भी अपना डाटा जल्दी खर्च कर लेते हैं, तो इन एप्स के द्वारा आसानी से आप अपने डाटा को मैनेज कर सकते हैं और डाटा को ट्रैक कर सकते हैं। खास बात यह है कि फ्री में इन Data MB देखने वाला ऐप्स का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
हालांकि आपको को इन ऐप्स में ऐड देखने को मिल जाते हैं, लेकिन वह आपको परेशान नहीं करेगा। उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहें।