Kisi bhi question ka answer dene wala apps? किसी भी प्रश्न का उत्तर कैसे ढूंढे App? प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप्स डाउनलोड करें?
हेलो दोस्तों, अगर आपको कोई सवाल नही आ रहा है। या आपको उसका जवाब नही मिल रहा है । ऐसे में फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं।
या आप ऐसे ऐप्स की तलाश में हैं। जहां पर आप आसानी तथा झट से उसका जवाब चाहते हैं । तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
आज हम आपको बताएंगे, kisi bhi question ka answer Dene wala apps कौन सा बेस्ट है? किसी भी प्रश्न का उत्तर कैसे ढूंढे?
ये पढ़ें – Ladki se baat karne wala apps
किसी भी प्रश्न का उत्तर कैसे ढूंढे? प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप्स डाउनलोड
दोस्तों आजकल के टाइम में पढ़ाई एक अमूल्य हिस्सा बन चुकी है। लोग पढ़ाई करके ही आगे बढ़ते हैं । और बहुत बार ऐसा होता है कि, हम हमारे जितने भी डाउट हैं । या कोई सवाल नहीं आता है । तो हम उसका solution कैसे पाएं? इस बात से परेशान रहते हैं।
हालांकि आजकल स्मार्टफोन्स का जमाना है। जहां पर कई ऐसे एप्स आ चुके हैं । जिनसे हम अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे । जिनसे आप अपनी पढ़ाई और भी अच्छी कर सकेंगे।
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से उन सारे प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप्स के बारे में बताएँगे । जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी सवाल के जवाब बहुत ही आसानी से निकाल पाएंगे । ओर ज्यादा से ज्यादा सीख पाएंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं। Kisi bhi question ka answer Dene wala apps? किसी भी प्रश्न का उत्तर कैसे ढूंढे App?
ये भी पढ़ें – फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
1. Brainly : Question ka answer dene wala app
अगर आपको मैथ्स, फिजिक्स और भी साइंस के सब्जेट्स के क्वेश्चन में डाउट है । ऐसे में आप इस Brainly Scan & solving App का यूज करके अपने सवाल का जवाब आसानी से पा सकते हैं।
इसमें आप tutor के द्वारा चैट करके एक दूसरे से सवाल पूछ सकते हैं। और जवाब भी दे सकते हैं । आप अपनी स्कूल की पढ़ाई और भी अच्छी करने के लिए इस ऐप को यूज कर सकते हैं।
आप इस ऐप बड़े आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 10 Crore से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है । और इसे 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।
Brainly ऐप के Best Features :
इस ऐप में आप tutor से डायरेक्ट हेल्प ले सकते हैं। यह ऐप आपको सवाल जवाब के साथ होमवर्क भी प्रोवाइड करता है । इस ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है।
इसमें आप स्कैनर की सहायता भी ले सकते हैं। इस ऐप में आप कोर्स भी खरीद सकते हैं। जिस कोर्स की आपको जरूरत है । ये ऐप आप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Microsoft Math Solver : प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप
जैसा कि आप इस Microsoft Math Solver ऐप के नाम में ही देख सकते हैं। यह ऐप खासतौर से मैथ्स के क्वेश्चंस के लिए है । और यह ऐप माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट का ये ऐप इतना ज्यादा पावरफुल है। आप इससे कोई भी गणित के सवाल का हल चुटकी में जान सकते हैं। क्योंकि ये एक बहुत जबरदस्त प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप है।
आप इस एप से अपने मैथ्स के सारे डाउट क्लियर कर सकते हैं। साथ ही मैं आपको आपके क्वेश्चन के वीडियो सलूशन भी मिल जाते हैं। kisi bhi question ka answer Dene wala apps में ये भी बेस्ट है।
इस ऐप की अब तक Play Store पर 1 करोड़ से ज्यादा का डाउनलोड हो चूका है । और यूजर ने इसे 4.2 की रेटिंग दी हुई है।
Microsoft Math Solver ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
- इसके द्वारा आप मैथ्स के क्वेश्चंस का आंसर का सॉल्यूशन पा सकते हैं।
- फोटो solution के साथ-साथ वीडियो solution भी इस ऐप में मिल जाता है।
- आप यह ऐप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Photomath से किसी भी प्रश्न का उत्तर ढूंढे
Photomath एक ऐसा APP है। जिसमें आप किसी भी क्वेश्चन की फोटो क्लिक करके उसका उत्तर प्राप्त कर सकते हैं । जो लोग question scanner की खोज में हैं।
उनके लिए यह यह ऐप कारगर होने वाला है। इस एप्लीकेशन में छात्रों को क्वेश्चन की तस्वीर लेकर प्रश्नों को हल करने की सुविधा दी गई है। ये किसी भी प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप में आपको किसी भी प्रश्न का हल stepwise बताया जाता है । और इसमें अलग-अलग प्रकार के एनीमशन का इस्तेमाल किया गया है।
Photomath को गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़+ से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है । और इसे 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photomath के बेस्ट फीचर्स :
- यह ऐप बिल्कुल फ्री है। और आप इसका जितना चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसका calculator बहुत ही अत्याधुनिक है।
- इसका इंटरफस बहुत ही सरल है । जो हर किसी के समझ में आ सकता है।
- किसी भी क्लास का छात्र इस ऐप को यूज कर सकता है।
4. Vokal App : Kisi Bhi Question Ka Answer
आपको अगर किसी भी सवाल का जवाब चाहिए तो आप Vokal ऐप का भी यूज कर सकते हैं। Vokal App सबसे अच्छा और क्वालिटी वाला ऐप है । जहां पर आप डाउट पूछ सकते हैं । यहां पर सवाल का जवाब एक्सपर्ट लोगों के द्वारा दिया जाता है।
इस ऐप की खासियत यह है। आपको इसमें और ऐप्स की तरह टेक्स्ट फॉर्म में टाइप करना है । लेकिन आपको इसका जवाब वॉइस फॉर्म में मिलता है । और आप यहाँ सवाल वौइस् सर्च से भी पूछ सकते हैं।
यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। इस ऐप की प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा का डाउनलोड है। और इसे 4.2 की रेटिंग दी गई है।
Vokal ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप का यूज करना बहुत ही आसान है।
- इसका इंटरफेस भी बेहद आसान है। जिससे आप इस ऐप में आसानी से अपने सवाल पूछ सकते हैं।
- आप यह ऐप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
5. Socratic By Google : Answer dene wala app
Socratic By Google ऐप फीचर के मामले में बहुत ही जबरदस्त है। इस ऐप को गूगल द्वारा Develop किया गया है। तो आप समझ ही सकते है । यह App कितना सिक्योर और कितनी अच्छी सुविधा दे सकता है।
इस Application के अंदर आप मैथ्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, जीके आदि पढ़ सकते है । kisi bhi question ka answer Dene wala apps में ये भी एक बहुत अच्छा ऐप है।
इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसको अभी तक 1 करोड़+ से अधिक यूजर ने डाउनलोड किया हुआ है । और इसे 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Socratic By Google के ख़ास फीचर्स :
यहाँ पर भी आप किसी भी सवालो का जवाब बिल्कुल मुफ्त में पा सकते है।
इस Application में आपको सवाल करने के लिए तीन फ़ीचर दिए गए है । जैसे – Type a question, Camera, Speak a question । ताकि आपको सवाल करने में आसानी हो।
यहाँ पर आप किसी भी Subject से रिलेटेड सवालो का जवाब पा सकते है । जैसे – Physical, Biology, Chemistry, General Knowledge, Mathematics, etc.
6. Doubtnut App : किसी भी प्रश्न का उत्तर कैसे ढूंढे
Doubtnut App ऐप की सहायता से भी आप अपने क्वेश्चंस के सॉल्यूशन पा सकते हैं । यह ऐप किसी भी क्वेश्चन का आंसर देने वालों की लिस्ट में टॉप नंबर पर आता है।
दोस्तों इस ऐप की खासियत यह है। कि आपको इसमें फोटो सॉल्यूशन के साथ वीडियो सलूशन भी देखने को मिल जाता है । और इससे भी आप अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं।
इस ऐप की मदद से आप किसी भी प्रश्न का उत्तर ढूंढ़ सकते हैं। इस ऐप का प्ले स्टोर पर 5 Crore+ का डाउनलोड है । और इसे 4.2 की यूजर रेटिंग दी गई है।
Doubtnut App के बेस्ट फीचर्स :
इस ऐप में आपको क्लास छठवीं से लेकर 12वीं तक के सारे क्वेश्चन के आंसर मिल जाते हैं । साथ ही में आप अपने कंपटीशन के क्वेश्चन भी इस ऐप के द्वारा पूछ सकते हैं।
यहां पर आप हिंदी भाषा के अलावा इंग्लिश गुजराती नेपाली आदि। भाषाओं में भी अपना सलूशन पा सकते हैं । आप यह ऐप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
7. Instasolv : फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप
Instasolv ऐप भी किसी भी सवाल का जवाब देने वाले ऐप्स की लिस्ट में शामिल है। इसमें आप, जिस सवाल का भी जवाब आपको पूछना है । उसकी फ़ोटो खींचकर इस ऐप में भेज सकते हैं।
आज के समय में जहां पढ़ाई एक अमूल्य हिस्सा बन चुकी है। और छात्रों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है । ऐसे में आप के लिए इस ऐप का यूज करना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है।
यहां आप अपनी स्कूल की पढ़ाई ( 6th class से 12th class) के साथ-साथ कंपटीशन की तैयारी भी कर सकते हैं । जैसे – डिफेंस, रेलवे और आईआईटी जेईई आदि।
यहाँ पर अगर आप किसी भी कोर्स को सेलेक्ट करते है। तो आपको उसी कोर्स के मुताबिक यहाँ आपको तैयारी भी कराई जाएगी।
इसे गूगल प्ले स्टोर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। और इस ऐप को 1 मिलियन+ से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है।
Instasolv App ऐप के फीचर्स :
Question की फोटो खींचकर अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं। इस ऐप का यूज करना बहुत आसान है। चंद सेकेंड में आप अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं।
School की पढ़ाई के साथ competitive exam की तैयारी कर सकते हैं। आप यह ऐप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
सलाह:
Kisi bhi question ka answer Dene wala apps? किसी भी प्रश्न का उत्तर कैसे ढूंढे App? आपका अब इस सवाल का जवाब मिल गया होगा।
दोस्तों ये 7 ऐप्स जो हमने आपको बताए हैं। ये सभी ऐप्स जबरदस्त और यूनिक फीचर्स के साथ हैं। आप इन सात ऐप्स में से आपको जो अच्छा, सरल लगे । जिससे आप अपने questions जल्दी से सॉल्व कर सकें । आप उस App को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे ही और भी बेस्ट ऐप्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिए।