Jameen Khet Napne Wala Apps Download? दोस्तों अगर आप भी ऐसे जमीन खेत नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की तलाश में हैं। जिनसे आप अपनी जमीन या खेत की माप कर सकते हैं, तो आप सही जगह पर हैं।
जमीन नापने के लिए ऐसे appsके बारें में आज आपको पता चलेगा। जिससे आप बड़े आसानी से आप खेत या जमीन नाप सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, सबसे अच्छा खेत जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड कौन सा है? जिनसे आप अपने खेत फ्री में नाप सकते हैं।
ये पढ़ें –
> पैसा भेजने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
> Kisi bhi question ka answer dene wala apps
खेत-जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करें?
आज से पहले समय में जब भी हमें जमीन या खेत नापने होते थे। उसके लिए हमें अमीन (जो जमीन नपाई करते हैं) को बुलाना पड़ता था । लेकिन अब टाइम धीरे-धीरे बदल रहा है । जहां पर इंसानों की जगह मशीनें आ चुकी है।
इस Technology के जमाने में अब अगर कोई भी काम करना है। ऐसे में आपको अब कहीं बाहर या किसी को अपने घर में बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है । और आप सभी काम घर बैठे कर सकते हैं।
खेत नापने के लिए भी अब आपको कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ता है। इसका कारण है कि, अब smartphones में तरह तरह के ऐप्स आ चुके हैं । जिनसे आप बड़ी आसानी से खेत या जमीन नाप सकते हैं।
हालांकि, ऐप्स तो बहुत संख्या में मौजूद हैं। लेकिन आपको ऐसे जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत होती है । जिससे आपका काम सरल तरीके एवं जल्दी हो जाए।
इसी कड़ी में हम आपको आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे । जिनसे आप चुटकियों में खेत नाप सकते हैं । और आपको ये ऐप एकदम सही जानकारी देंगे।
बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं, खेत नापने वाला ऐप्स डाउनलोड कौन सा करें?
ये भी पढ़ें –
> Ladki se baat karne wala apps
> फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप
1. GPS Fields Area : खेत नापने वाला ऐप्स
GPS Fields Area Measure खेत नापने के लिए सबसे उपयुक्त ऐप है। यह ऐप उन खेत मालिकों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। जो गेहूं, मक्का, चुकंदर आदि फसलों को उगाते हैं।
इस वजह से उन्हें हर साल अपने क्षेत्र को मापने की जरूरत पडती है। इसको आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। और बड़े ही सरल तरीके से जमीन या खेत नाप सकते हैं । और यह खेत की एकदम सटीक नाप बताता है।
गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 1 Crore से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और इसे 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। इससे पता चलता है कि, यह कितना लोकप्रिय ऐप है।
GPS Fields Area App के Features और Functions :
इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है। इस ऐप से खेत या जमीन नापने के लिए आपको GPS की जरूरत पड़ती है। इस ऐप में आपको जमीन नापने के लिए सिर्फ जमीन की शुरुआती और अंतिम जगह को चुनना होता है।
यह किसी भी खेत या जमीन की नाप बिलकुल सही जानकारी के साथ प्रदान करता है। इस ऐप का इंटरफेस बहुत ही सरल है। जिससे आप इस ऐप को आसानी से यूज़ कर सकते है।
इस ऐप को आप Android ओर IOS दोनों में डाउनलोड कर सकते है। ये जमीन-खेत नापने वाला ऐप्स डाउनलोड बड़े आसानी से कर सकते हैं।
2. Area Calculator : जमीन नापने का बेस्ट ऐप
अगर आपको कुछ ही समय में अपनी जमीन या खेत नापना है। ऐसे में आप Area Calculator ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप किसी भी खेत या जमीन को कुछ सेकण्ड में ही नाप सकता हैं।
इसका उपयोग करना बहुत आसान हैं। इसके लिए आपको बस जमीन पर सटीक बिंदु लगानी होती है। जिसके बाद यह आपकी जमीन को जल्द ही नाप देता है।
यह एप आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है।
Area Calculator ऐप के खास फीचर्स :
- इसमें खेत नापने के लिए आपको गूगल मैप का उपयोग करना होता है। जो कि लगभग हर किसी के स्मार्टफोन में होता है।
- आप इसको 2 डाइमेंशनल और 3 डाइमेंशनल दोनों शेप के खेत या जमीन की नाप के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं। और यह ऐप भी जीपीएस पर काम करता है।
- इस ऐप को Android और IOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Land Calculator : khet napne wala app
Land Calculator App खासतौर पर किसान, इंजीनियर, GIS स्टूडेंट्स और फील्ड वर्कर्स के लिए काफी उपयोगी ऐप हैं । खेत नापने वाले ऐप की लिस्ट में यह काफी फेमस ऐप है।
यह ऐप की मदद से आप किसी भी खेत या जमीन की लम्बाई और चौड़ाई बहुत ही आसानी से नाप सकते हैं । जमीन-खेत नापने वाला ऐप्स में ये भी एक बेस्ट ऐप है।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। और इसे 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है । यह किसी भी प्रकार के मैप और भूमि की गणना करने में मददगार है।
इस ऐप में आपको दो फीचर दिए जाते हैं। जैसे – Walking survey, Map tools आदि। इनमें से आप अपने मुताबिक कोई भी फीचर चुन सकते हैं।
Land Calculator ऐप के बेस्ट फीचर्स :
- इस ऐप का उपयोग करके भी आप कोई भी जमीन या खेत नाप सकते है।
- इसमें आप अलग-अलग प्रकार के मैप टूल्स और सर्वेक्षण टूल्स के साथ प्वाइंट टू पॉइंट की दूरी माप सकते हैं।
- किसी भी खेत का एरिया और परिमाप प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप मैप पर कोई भी एक फिगर बनाकर एक खेत का सर्वेक्षण कर सकते है।
- इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
- यह ऐप आपको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में मिलता है।
4. Map Area Calculator : मोबाइल से जमीन नापो
Mobile se jamin napna –Map Area Calculator भी खेत नापने वाला एप है। यह भी खेत नापने वाले ऐप की लिस्ट में शामिल है। Map Area Calculator बहुत लोकप्रिय ऐप है।
आप सेकंड के भीतर अपने फोन पर अपने खेत या जमीन की माप कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप, चाहे खेत छोटा हो या बड़ा। किसी भी खेत को आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से नाप सकते है।
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से आप फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। और इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 लाख से भी ज्यादा लोगो ने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है। इसे 4.1 की रेटिंग मिली हुई है।
यह ऐप भी जीपीएस सिस्टम पर काम करता है। इसमें भी किसी भी खेत को नापने के लिए आपको खेत के शुरुआती और अंतिम पॉइंट को सेलेक्ट करना होता है।
जिसके बाद यह खेत को नाप देगा। यही नहीं, आप इस ऐप में इसके अलावा घर बैठे नपाई कर सकते हैं। अपने किसी भी एरिया, जमीन या खेत का मैप ओपन करके ऑनलाइन नाप भी प्राप्त कर सकते है।
Map Area Calculator ऐप के Features :
- Map Area Calculator किसी भी खेत और खेत की दूरी को मापने के लिए उपयोगी ऐप है।
- आप इस ऐप में एरिया और दूरी प्राप्त करने के बाद, उसे सोशल मीडिया में शेयर भी कर सकते हैं।
5. Measure Area : Field measure free app
Measure Area, land, measure length ऐप बहुत ही पॉपुलर और बेहतरीन जमीन नापने वाले ऐप्स में से एक है। आप इसकी मदद से आप घर बैठे बिना कोई खर्च के अपनी जमीन को नाप सकते है। और एकदम सटीक डेटा प्राप्त कर सकते है।
यह ऐप उन किसानों के लिए भी काफी फायदेमंद है। जो मौसम के हिसाब से कृषि करते है। क्योंकि इससे आप अपनी खेत के जितने भी एरिया या जगह में कोई फसल उगाने वाले हैं। उसकी इस ऐप से नपाई कर सकते है।
इस ऐप की खासियत यह है। आप अपने खेत या जमीन पर चल कर भी उसकी नपाई कर सकते है। इस कारण से यह ऐप आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
यहां पर आपको जीपीएस ट्रैकिंग का सुविधा मिलती भी है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है । और इसे 3.8 की रेटिंग दी गई है।
Measure Area App के सबसे खास फीचर्स :
आप इस ऐप से खेत या जमीन की एरिया की फोटो जल्दी से कुछ ही सेकंड में शेयर कर सकते हैं । यह ऐप का प्रयोग भूमि, खेत, खेत, घर को मापने के लिए किया जाता है।
भूमि माप के लिए इस ऐप में जीपीएस क्षेत्र कैलकुलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है । यह किसी भी दूरी को किलोमीटर (किमी) में नापता है।
आपको इस App के अंदर मौसम का भी जायजा ले सकते है। कि आप किस मौसम में कौनसी फसल को उगा सकते हैं।
6. GPS Area Calculator : प्लॉट, जमीन नापने वाला ऐप
GPS Area Calculator ऐप हाल ही में लॉच किया गया था। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है। आप इसका उपयोग आप अपनी लोकल भाषा में कर सकते है।
इस ऐप के अंदर भारत में बोली जाने वाली 10 से सभी ज़्यादा भाषा उपलब्ध कराई गई है। जिनमें से आप अपने सुविधानुसार किसी भी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं
और ऐप के जितने भी फीचर हैं उनको समझ सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप दुनिया के किसी भी भाग में खड़े होकर वहां के दिशा के बारे में जान सकते है।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। और इसे 4.3 की रेटिंग दी गई है।
GPS Area Calculator ऐप के बेस्ट फीचर्स :
- इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर डिस्टेंस कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है।
- आपको इस ऐप में पॉइंट एरिया को मार्क करने के लिए मैप पर टैप करना होता है।
- इसमें आपको क्षेत्र या भूमि की गणना करने के लिए फोन के जीपीएस रिसीवर का प्रयोग करना है।
7. AreaCalc : फ्री में नाप करने वाला ऐप
दोस्तों अभी तक हमने आपको जीतने भी ऐप्स के बारे में जानकारी दी उनमें से यह AreaCalc ऐप कुछ हटके है। इससे भी आप अपने खेत नाप सकते है।
हालांकि इसमें आपको और ऐप्स की तरह ज्यादा फीचर नही मिलते हैं। लेकिन फिर भी यह आपके लिए उपयोगी हो सकता है।
इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है। अगर आपको किसी जमीन के मालिक नाम पता करना है। तो उसके लिए आप इस ऐप को यूज कर सकते हैं।
आप किसी भी खेत को मीटर, वर्ग फीट, हेक्टेयर, एकड़, गुंथा (मीटर), इंच, सेमी, फीट जैसे बहुत सारी और चीज़े माप सकते है। और उनका डेटा प्राप्त कर सकते है।
इस ऐप का प्ले स्टोर पर 10 लाख+ का डाउनलोड है। जिसे उपयोगकर्ताओं ने 4.0 की रेटिंग दी हुई है।
AreaCalc App के ख़ास Features –
इस ऐप का यूज करना भी बहुत आसान है। इसका इंटरफेस भी काफी सरल है । जिससे आप आसानी से खेत नाप सकते हैं।
इसमें आप गूगल मैप्स की सहायता से एरिया माप सकते हैं । 2D और 3D दोनों शेप्स के लिए इस ऐप की मदद से एरिया निकाल सकते हैं।
इसमें आपको पॉइंट एड करने और रिमूव दोनों की सुविधा दी जाती है । इसको आप Android और IOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
सलाह :
खेत नापने वाला ऐप्स डाउनलोड? जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करें?आशा है की, आपको इसका जवाब मिल चूका होगा।
दोस्तों ये कुछ ऐप थे जिनकी मदद से आप अपनी जमीन या खेत को फ्री में माप सकते हैं । आपको इनमें से जो भी ऐप सुविधाजनक लगे वो एप आप डाऊनलोड कर सकते है
और ऐसे ही बेस्ट ऐप्स टिप्स और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।