Instagram par follower badhane wala apps real free download kare?दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं। और आपके फॉलोअर कम हैं। और आज आप जानने वाले हैं, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप ओरिजिनल डाउनलोड?
आप चाहते हैं की आपके भी हजारों की संख्या में फॉलोअर हों, तो वो फॉलोअर्स, लाइक्स बढ़ाने वाले ऐप्स कौन से हैं? किसमें क्या खासियत है, क्या नहीं। वो सब आपको बताएँगे।
जी हां, आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही Instagram par follower badhane wala apps free download के बारे में जानकारी देंगे । जिनसे आप फ्री में फॉलोअर बढ़ा सकते हैं।
साथ ही इन Best Photo edit karne wala app की मदद से आप इंस्टाग्राम पर लाइक्स और कमेंट्स में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं। आइये जानते हैं फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप download कौन सा करना है?
ये पढ़ें –
> फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप फ्री डाउनलोड करें
> वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौन सा अच्छा है
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप Download 2024
दोस्तों जैसा की आपको पता है आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। जहां पर लोग फेसबुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि। जैसे ऐप्स का यूज करते हैं । और अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नही छोड़ते हैं । रोज कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते हैं।
इनमें से सबसे ज्यादा जिस ऐप का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है। वह है Instagram। इसकी खास वजह है । इंस्टाग्राम के फीचर्स जहां पर आपको रील बनाने की सुविधा दी जाती है।
और कई सारे ऑप्शन्स के साथ आप अपनी स्टोरी अपलोड करने को मिलता है। किसी की भी पोस्ट को अपनी स्टोरी में लगाने का मौका मिलता है। और साथ ही इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का रास्ता भी मिलता है।
बड़े-बड़े सेलेब्रिटी और खिलाड़ी भी Instagram में कुछ ना कुछ अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं । इस ऐप से रील बनाकर आप कब वायरल हो जाएं । इसका कुछ पता नही है।
और जो नए यूजर्स होते हैं वे भी चाहते हैं। उनके भी बहुत सारे फॉलोअर हों । और उनकी पोस्ट पर भी ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आएं । जिससे वो फेमस हो जाएं।
इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे। कुछ ऐसे फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप के बारे में बताएंगे । जिससे आपके चंद मिनटों में हजारों में फॉलोअर हो सकते हैं।
तो चलिए अब ज्यादा देर ना करते हुए हम शुरू करते हैं। Instagram par follower badhane wala app real free download?
ये भी पढ़ें –
> मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप कैशबैक के साथ
> फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स
1. Get Likes+ Followers: फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप
Get Likes+ Followers: AI Boost एक ऐसा ऐप है। जिसमे आपको AI Tool का बेस्ट फीचर मिलता है । जो आपके बैकग्राउंड को हटाने या बदलने में काफी मददगार रहेगा।
इस Instagram par follower badhane ka app में आपको ये फॉलोवर बढ़ाने का फीचर मिलता है । साथ ही इसके जरिये आप अपने पोस्ट पर लाइक्स की संख्या बढ़ा सकते हैं।
ये ऐप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के मामले में प्ले स्टोर पर काफी प्रसिद्ध है । इस ऐप को बिल्कुल फ्री में Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप का प्ले स्टोर पर 10 लाख+ का डाउनलोड है। जिसे 4.2 की रेटिंग मिली हुई है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स में ये एक बहुत अच्छा ऐप है।
Get Likes+ Followers के बेस्ट फीचर्स :
- आटोमेटिक बैकग्राउंड इरेज़र का फीचर आपको इस ऐप में मिलता है।
- फिंगर रब बैकग्राउंड रिमूवल इस ऐप के साथ आपको मिलेगा।
- इसमें आप बैकग्राउंड चेंज और सर्च करके, अपना मनपसंद बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं।
- इस ऐप में फोटो एडिटर मिलते हैं। जैसे – Smoothen, Brightness, Contrast and Saturation.
- आप अपने पोस्ट को सेव करके उसे किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
- ज्यादा फॉलोवर और लाइक्स पाने के लिए मददगार है ये ऐप।
2. Real Followers: Instagram par followers badhane wala app
दोस्तों जो सबसे पहला ऐप है वह है Real Followers and likes for Instagram. यह भी इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए की लिस्ट में आता है।
यह ऐप आपकी किसी भी पोस्ट को वायरल करने में मदद करता है। और अचानक वायरल होने से आपके फॉलोअर्स बढ़ने लगते हैं । इससे आप फेमस भी हो सकते हैं । और साथ ही साथ लाइक्स और कमेंट से भी बढ़ा सकते हैं।
यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है । और इसे 4.8 की यूजर रेटिंग दी गई है।
Real Followers ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
- यह ऐप आपको पॉपुलर भी कर सकता है।
- इसके द्वारा आप अपने फॉलोअर्स आसानी से बढ़ा सकते हैं।
- यह ऐप आपको 10, 000 से अधिक कोट्स भी प्रोवाइड करता है।
- यह आप आप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसका इंटरफेस भी बेहद सरल है जो आप खुद से हैंडल कर सकते हैं।
Read More –
> किसी भी प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप
3. 1000: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप
यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर बढ़ाने वाले ऐप की खोज में है । तो यह 1000 – Followers & Likes ऐप आपके बहुत काम आ सकता है।
जैसा कि आपको पता है। इंस्टाग्राम में टैग्स की क्या अहमियत है । यह ऐप आपको रियल हैशटैग की सुविधा देता है।
जिससे आप इन टैग्स को इंस्टाग्राम में पोस्ट कर ज्यादा से ज्यादा यूजर तक पहुंच सकते हैं । इससे आपके फॉलोअर के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट भी बढ़ते हैं।
यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से से अभी तक 1 Lakh से ज्यादा लोग अभी तक यह ऐप डाउनलोड कर चुके हैं । और इसे 4.4 की रेटिंग दी गई है।
1000 ऐप के खास फीचर्स :
- यह बहुत सेफ एप है।
- इस ऐप की मदद से आपको टैग्स मिलते हैं। जिनको आप अपनी पोस्ट में कॉपी कर सकते हैं।
- इससे आप अपनी पोस्ट को बूस्ट कर सकते हैं। फ्री में फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं।
- इसकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा टैग्स लगा सकते हैं।
- यह आप आप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
4. Followers Pro+: Instagram ka follower badhane ka app
जो अगला ऐप है, यह भी आपके इंस्टाग्राम में आपके फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करता है । इससे आप कम समय में ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
इस ऐप की खासियत यह है। आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को किसने फॉलो किया है । और किस-किस ने आपको अनफॉलो कर दिया है । इन सब की जानकारी इस ऐप से आप ले सकते हैं।
Instagram ऐप की तरह आप इसमें ये भी देख सकते हैं। किस यूजर ने आपकी पोस्ट को लाइक या कॉमेंट किया है।
और जैसा की कुछ ऐसे यूजर होते हैं। जो किसी पोस्ट में लाइक या कॉमेंट तो करते हैं। लेकिन उसके बाद वो उसे डिलीट कर देते हैं । इसकी जानकारी भी अपको इस ऐप से मिल जाती है।
यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से से अभी तक 10 lakh से ज्यादा लोग अभी तक यह ऐप डाउनलोड कर चुके हैं । तथा इसे 4.3 की रेटिंग दी गई है।
Followers Pro+ ऐप के फीचर्स :
इसका इंटरफेस बहुत ही सरल है। जिससे आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं । इस ऐप से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप से आप कॉइन खरीदकर अपने फॉलोअर बढ़ा सकते हैं । आपको चार कॉइन पूरे होने पर एक फॉलोअर दिया जाता है।
इसमें कुछ ना कुछ विज्ञापन भी दिखाए जाते हैं। जिनको देखकर भी आप कॉइन खरीद सकते हैं । यह आप आप Android और IOS दोनों में इनस्टॉल कर सकते हैं।
5. Popular Up: फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप
यह भी बहुत बढ़िया Popular Up ऐप है। जिससे आपके रियल में फॉलोअर बढ़ते हैं। जैसा कि आपको पता है। आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं । ऐसे में जरूरी है कि आपके बहुत सारे फॉलोअर हो।
तो यह ऐप आपकी यही परेशानी को दूर करता है। यह पल भर में आपके फॉलोवर्स बड़ा रहता है । यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा।
इसे अभी तक 9apps स्टोर से 10k+ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है । और इसे 4.0 की यूजर रेटिंग दी गई है।
Popular Up ऐप के Features :
इसमें साइन अप करते ही आपको 15 से 20 फॉलोअर्स तथा 5 लाइक्स फ्री में मिल जाते हैं । आप कुछ ही समय में अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
इससे आपको कॉइन कमाकर भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको कॉइन कमाने के लिए कुछ टास्क पूरा करना होता है । ऐसा करने से आप फ्री में कॉइन कमा सकते हैं।
यह आप आप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
6. Turbo Followers: Instagram par follower badhane wala app
Turbo Followers For Insta एक ऐसा ऐप है। जो आपके फॉलोअर्स के बेस को बढ़ाने में आपकी मदद करता है।
आपके इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को तेजी से बढ़ाने के लिए ये ऐप आपके प्रोफाइल को देखकर काम करता है। साथ ही ये लाइक्स भी बढ़ाता है।
अपने इंस्टग्राम में अधिक से अधिक व्यूज और लाइक्स पाने के लिए आपको फेमस होना होगा, जो आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने से होगा। और ये ऐप इसी काम में आपका साथ देता है।
इस ऐप को Play Store पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। और इसे 4.7 की रेटिंग मिली हुई है।
7. GetInsta: Followers increase app
GetInsta ऐप से भी आप फ्री में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। इसमें आप अपनी पोस्ट को बूस्ट कर उसमें बहुत सारे लाइक्स और कमेंट प्राप्त कर सकते हैं । यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा।
इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है । और इसे 4.2 की यूजर रेटिंग दी गई है।
GetInsta ऐप के बेस्ट फीचर्स :
- यह बहुत तेजी से आपके फॉलोवर बढ़ाता है।
- इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इससे आप पॉपुलर हो सकते हैं।
- फॉलोअर्स के साथ साथ लाइक्स और कॉमेंट भी बढ़ा सकते हैं । फॉलोवर बढ़ाने के साथ आप इसमें लाइक्स भी बढ़ा सकते हैं ।
- यह आप आप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
8. Insengage: इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाएं
Insengage यह भी बहुत अच्छा ऐप है, आपके फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए।g यह भी इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोअर कैसे बढ़ाए की लिस्ट में शामिल है।
यह आपको ऐसे हेजटैग प्रदान करता है। जिनको आप इंस्टाग्राम में पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं । इसको भी आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
इसकी मदद से आप अपने फॉलोअर्स को सेफ और सिक्योर कर सकते हैं। इस ऐप को आप 9Apps से डाउनलोड कर सकते हैं । इसे 9apps पर 20000+ users ने इनस्टॉल किया हुआ है। वहां इसे 3.0 की रेटिंग मिली हुई है।
Insengage ऐप के बेस्ट फीचर्स :
- यह बहुत सेफ और आसान ऐप है।
- इसमें आपको हजार (10k) फॉलोअर फ्री में दिए जाते हैं।
- इसमें आप ऐसे टैग्स को ढूंढ सकते हैं जो ट्रेंडिंग में चल रहे होते हैं।
- यह आप आप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
9. Hike Top: इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला App
यह Hike Top ऐप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले वाले ऐप में सबसे लोकप्रिय ऐप है। यह आप आपको रियल के followers प्रदान करती है । इसी वजह से यह लोकप्रिय ऐप की लिस्ट में है।
इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जहां से इस ऐप को 1 मिलियन लोगों ने अभी तक डाउनलोड किया है । और इस ऐप को 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
वही लगभग 32 हजार से ऊपर लोगों ने इस ऐप को लेकर अपना रिव्यू दिया है।
Hike Top App के Best Features :
- यह काफी सिंपल ऐप है। जहां से आप अपने फॉलोअर बढ़ा सकते हैं।
- फॉलोअर के साथ साथ आप अपने लाइक्स भी बढ़ा सकते हैं।
- यह आप आप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
10. Fast Followers & Likes Pro X
क्या आप हजारों की जनसंख्या में लाइक्स और फॉलोवर्स चाहते हैं? तो शायद ये Fast Followers & Likes Pro X ऐप आपकी मदद कर सकता है।
इस ऐप में भी आपको फॉलोवर बढ़ाने के फीचर मिलेंगे। जो इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने में काम आएंगे। इसमें आपके फॉलोवर्स जल्दी बढ़ते हैं । पर उसके लिए इस ऐप की रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना होता है।
जो आप एक बार इस ऐप को यूज़ करके ट्राय कर सकते हैं। इस ऐप का प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा का डाउनलोड हैं । जिसे यूजर से 4.4 की रेटिंग दी हुई है।
ALSO Read –
> Movies Download karne Wala Apps
> BEST फोटो Colour करने वाला Apps Download करें
> पैसा जीतने वाला गेम डाउनलोड ऑनलाइन
> ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स नंबर
सलाह:
Instagram par followers badhane wala apps original download? अब आपको अपना ऐप मिल गया होगा।
दोस्तों ये थे कुछ टॉप के ऐप्स जिनके इस्तेमाल करने पर आपके फॉलोअर बढ़ सकते हैं। आप इनमें से आपको जो भी ऐप अच्छा लगे डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे ही बेस्ट ऐप्स टिप्स और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com के साथ बने रहें।