घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? घर पर छोटा बिजनेस कौन सा करें? इन्ही सवालों के जवाब आप ढूंढ रहे थे, तो आप सही जगह पर हैं।
अगर आपको तत्काल में कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना है। और आपको कम पैसे में ही बिजनेस करना है, तो इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है।
हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। जिनमे आप कम पैसा लगा के ही अधिक मुनाफा कमा सकते है।
आज के समय में अगर कोई अच्छा बिजनेस शुरू करने के लिए सोचता है। तो तुरंत उसके दिमाग में आता है की, बहुत पैसा लगेगा।
लेकिन आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। जिनको आप 10 हजार से लेके 1 लाख तक के पैसे में अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
जिससे आप हर महीने 15 हजार तक का मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?
ये भी पढ़ें – बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें
घर बैठे शुरू करें ये बेस्ट प्रॉफिट देने वाले बिजनेस
जिन बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। उनसे आप हर महीने 1000 से शुरू होके लाखो तक आपकी इनकम ही सकता है । जिनको शुरू करने के लिए आपको ज्यादा भागा दौड़ी की भी जरूरत नही है।
आजकल तो सराकर कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए लोन भी दे रही है। चलिए जानते हैं घर बैठे कौन सा बिजनेस शुरू करें? घर पर ही छोटा बिजनेस कौन सा करें?
1. अचार बनाना घर बैठे बिजनेस
अचार बनाने का बिजनेस आप घर बैठे ही कर सकते हैं। और जब आपके पास इससे पैसा हो जाए, तब अपने बिजनेस को बढ़ा लें। इसकी शुरुआत के लिए आपको बहुत कम पैसों की जरूरत है।
इसके लिए आपको सिर्फ 10 हजार ही लगाना है। जिससे आपको शुआती महीने से है दुगुनी कमाई होने लगेगी। इस बिजनेस में कमाई आपके समान और उसकी डिमांड और पर निर्भर है।
इस बिजनेस को आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। थोक में भी बेच सकते हैं। इससे आपको जल्द ही कमाई हो जायेगी। आपके प्रोडक्ट ज्यादा मात्रा में एक साथ ही बिक जाया करेंगे।
इसको रिटेल मार्केट या रिटेल चेन के द्वारा भी बेचा जा सकता है। इस बिजनेस के लिए आपको लाइसेंस बनवाना पड़ेगा। क्योंकि ये खाने वाली चीज है।
इसकी शुद्धता की गारंटी देनी होती है। इसलिए आपको फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी द्वारा लाइसेंस लेना होगा। इसको बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है। घर बैठे कौन सा बिजनेस करें का पहला बिजनेस आईडिया ये है।
2. मसालों मसाले का बिजनेस घर पर
मसालों का इस्तेमाल हर किचन में किया जाता है। सब्जियों को टेस्टी बनाने के लिए हर कोई मसाले का इस्तेमाल करते हैं। इसके बिना सब्जी में कोई स्वाद आ ही नही सकता।
आप इसका बिजनेस घर पर ही मसालों को पैक करके शुरू कर सकते हैं । पैक करके मार्केट में दुकानों पर बात करके थोक सेल करना होगा।
जब आपके बिजनेस में मुनाफा होने लगे तो, अपने बिजनेस को भी धीरे धीरे बढ़ते रहें । जब आपका व्यापार बढ़ जाएगा तो, आपकी अच्छी खासी इनकम होने लगेगी।
लेकिन ध्यान रहे जब आपको लगने लगे, आपके प्रोडक्ट अच्छे से बिकने लगे हैं। मार्केट में इसकी मांग बढ़ रही हैं। तभी अपने बिजनेस को और बढ़ाएं।
3. ऑनलाइन बिजनेस घर बैठे
ऑनलाइन बिजनेस बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। इसके लिए आपको भाग दौड़ की कोई जरूरत नही है। घर पर बैठ के ही इसे किया जा सकता है।
इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल और एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत है। इसमें और कोई खर्च नही है। बल्कि बहुत ही अधिक फायदा है।
इस काम के साथ आप और भी कोई काम कर सकते हैं। आपको जिस एरिया में इस बिजनेस को करना है।
उस एरिया में आप अच्छे से देख के समझ ले वहां की चीज की ज्यादा आवश्कता है। घर बैठे कौन सा बिजनेस ज्यादा चलेगा।
ऑनलाइन बिजनेस में आपको बहुत से काम हैं। जैसे एफिलिएट मार्केट, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग और अगर आपको वेबसाइट डिजाइन करने आता है, या वेबसाइट कोडिंग आती है।
तो आप यह भी करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। घर बैठे कौन सा बिजनेस करें शायद इसका आईडिया आपको मिल गया होगा। नहीं मिला तो आगे बने रहिये।
4. ब्रेड मेकिंग बिजनेस घर पर करें
ब्रेड का बिजनेस काम पैसे में बहुत अच्छे से शुरू किया जा सकता है। इससे हर महीने आपकी अच्छी कमाई हो जाया करेगी।
ब्रेड बनाने में बहुत कम समय और कम समान लगते हैं। जिससे पैसों का खर्च भी बहुत कम होगा। इसके लिए आपको 10 हजार रुपए चाहिए।
इस बिजनेस के लिए आप बेकरी खोल सकते हैं। या फिर अपने बनाए हुए ब्रेड को मार्केट में सेल कर सकते हैं। ब्रेड बनाने के लिए आपको सिर्फ इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी
जैसे मैदा,चीनी, मिल्क पाउडर, बेकिंग पाउडर, नमक, ड्राई फ्रूट्स, और ईस्ट सिर्फ इन सब चीजों को लेके आप ब्रेड बना के पैसा कमा सकते हैं। और अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
5. चाइनीज फूड का व्यापार
आज के समय में लोगो को चाइनीज फूड बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जो फास्ट फूड इतना पसंद करते हैं, की उनके आगे उन्हें खाना दिखाता ही नही है।
लेकिन ये सही नही है। फास्ट फूड ज्यादा खाने से हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचता है। लेकिन क्या करें फास्ट फूड इतना टेस्टी होता है। की लोग बिना इसे खाते रह ही नही पाते।
इसलिए ये बिजनेस बहुत ही अच्छा चलेगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ऐसे जगह को चुनना होगा। जहां लोगो ज्यादा आते हों जैसे मार्केट के पास या कॉलेज के पास।
और एक बात का आपको ध्यान रखना है। अपने शॉप को अच्छे से डेकोरेट करना है। वहां साफ सफाई का खास ख्याल रखना होगा। जिससे लोग अट्रैक्ट होंगे। और आपकी शॉप पर आएंगे।
जब आपका बिजनेस अच्छे से चले लगे तो धीरे धीरे आइटम्स को बढ़ाते जाएं। इस बिजनेस में आपको हर रोज 5 हजार की कमाई हो जायेगी, ये आपका मुनाफा होगा। ये शुरुआत की कमाई है।
6. टिफिन सेंटर या सर्विस बिजनेस
आज के टाइम में हर कोई बाहर काम करता है। बहुत से घर में तो पति पत्नी दोनो ही काम करते हैं । भाग दौड़ के चक्कर में लोग ठीक से खा नही पाते । और ना ही लंच बॉक्स लेके जाते हैं।
जिसकी वजह से लोग होटल या किसी रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं। जो की काफी महंगा होता है । आज कल तो लंच बॉक्स सर्विस से लोगो की काफी मदद हो जाती है।
इससे वो काम पैसे में ही खाना खा लेते हैं। इसका अभी ज्यादा चलन नही है। इस बिजनेस में काफी प्रॉफिट है।
अगर आपको कुकिंग करने का शौक है। तब तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है । इससे आपको बहुत बड़ा फायदा होगा।
लंच बॉक्स बिजनेस के लिए आपको किसी खाना बनाए वाले को नही रखना होगा । इसको देने से आपका पैसा बच जायेगा।
इस बिजनेस को आप 50 से 60 हजार लगा कर अच्छे से शुरू कर सकते हैं । और हर महीने 40-50 हजार कमा सकते हैं । घर बैठे मुनाफे वाला बिजनेस करने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
7. किराने की दुकान घर पर छोटा बिजनेस
हमारे देश में जो भी मिडिल क्लास फैमली है। अगर उनका घर सड़क पर है। तो वो अपने एक कमरे को दुकान के रूप में जरूर खोलवाते हैं।
अगर कभी भी फ्यूचर में जरूरत हो तो उसमे वो किसी चीज की दुकान खोल सकें । ज्यादातर लोग उसमे किरने की दुकान खोलते हैं। आज हम आपको बताएंगे की इसमें खर्चा कितना होगा।
किरान की दुकान खोलने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नही है । आपके पास 50 हजार से लेके 1 लाख तक होना चाहिए। यह बिजनेस मिडिल क्लास वालों के लिए काफी अच्छा है।
इस बिजनेस की शुरुआत करके के बाद जैसे-जैसे आपकी इनकम बढ़ती जायेगी । वैसे वैसे आप अपनी दुकान को बढ़ाते जाएं । घर पर ही छोटा बिजनेस करने का ये बेस्ट बिजनेस टिप्स आपके लिए हो सकता है।
इस बिजनेस में आपको स्टार्टिंग में ही 15 से 25 हजार तक फायदा देने लगेगा । कम पैसों में किया जाने वाला ये बहुत ही अच्छा और मुनाफेदार बिजनेस है।
8. होम कैंटीन बेस्ट बिजनेस
होम कैंटीन घर पर बिजनेस करने के लिए बहुत ही अच्छा है। इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं । स्टार्टिंग में इसमें आपको ज्यादा लागत की जरूरत नही।
आज कल का समय बहुत ही भागा दौड़ी का है। जिससे लोगो की कैंटीन की मांग बहुत बढ़ रही है । और अगर आप होम कैंटीन खोल लेते हैं। तो आपको काफी फायदा होगा।
इससे आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर लेंगे । आज कल तो शादी हो या कोई पार्टी हर कोई ज्यादातर कैंटीन को ही ऑर्डर देते हैं।
स्टार्टिंग में आप बहुत ही कम पैसों में इसे शुरू कीजिए। बाद में जैसे-जैसे आपका मुनाफा होता जाए। अपने बिजनेस को भी बढ़ते जायेगा। हर कोई अच्छे खाने का शौकीन है।
इसलिए यह बिजनेस बहुत अच्छा कमाई करवाके आपको मुनाफा दे सकता है । कम पैसे में घर बैठे अच्छा बिजनेस करने के लिए ये एक अच्छा बिजनेस हो सकता है।
9. चायपत्ती का घर पर व्यापार
चाय के सभी शौकीन हैं। सुबह सुबह तो हर घर में चाय बनती है। और बहुत से घरों में तो दिन में 2-3 बार चाय बनता है । चाय की पत्ती का बिजनेस आप बिना कहीं गए घर बैठे ही कर सकते हैं।
इससे आपको स्टार्टिंग में ही 20से 25 हजार का बहुत ही आसानी से कमाई हो जायेगा । जितने ज्यादा आपके प्रोडक्ट मार्केट में बिकेंगे आपकी कमाई उतनी ही बढ़ती जायेगी। इसका बिजनेस करना कैसे है? ये जानिए
इसके लिए आपको चाय की पत्ती को थोक में खरीद लेना है । और उसे अपने हिसाब से छोटे बड़े हर तरह के पैकेट में पैक कर लेना है।
और जिस पैकेट में आप चायपत्ती को पैक कर रहे हैं। इस पर आपके कंपनी का अच्छे से नाम लोगो लगा होना चाहिए । क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट की पहचान उसकी कंपनी के नाम से होती है।
सारे पैक को मार्केट में ले जाके दुकानों पर सेल करना है। यह बहुत ही अच्छा बिजनेस ऑप्शन है । घर पर ही छोटा बिजनेस और मुनाफा के बिजनेस खोज रहे हैं तो ये भी एक बेस्ट बिजनेस हो सकता है।
10. मोमबत्ती का व्यवसाय घर बैठे
मोमबत्ती का बिजनेस करने के लिए 10 से 20 हजार ही लगाना है । आजकल लोग मोमबत्ती को डिकोरेसन के लिए उपयोग कर रहे हैं।
आज के समय में कैंडल लाइट डिनर करने का फैशन चल रहा है । जिससे मार्केट में मोमबत्तियों के मांग बढ़ रही है। जिसका आप अच्छा फायदा उठा सकते हैं।
इस बिजनेस को स्टार्ट करके आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं । आजकल कलरफुल अच्छी सुगंध वाली मोमबत्ती से लाखो तक की कमाई की जा सकती है।
सलाह :
घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? घर पर छोटा बिजनेस कौन सा करें? आशा है की आपको बिजनेस आईडिया मिल गया होगा।
ये सारे बिजनेस अपने आप में अच्छे और मुनाफा देने वाले हैं। पर आपको कोई भी बिजनेस की शुरुआत पूरे रिसर्च, लागत, और कम पैसे में करनी चाहिए। इससे आप धीरे-धीरे सीखते रहेंगे।
ऐसे ही बेस्ट बिजनेस आईडिया टिप्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।