गाँव मे मशीनरी बिजनेस आइडिया? गांव में कौन सा मशीनरी बिजनेस शुरू करें जिससे हो ज्यादा कमाई? इन्ही सवालों के जवाब आप ढूंढ रहे थे, तो आप सही जगह पर हैं।
भारत में सबसे अधिक आबादी वाला जगह गांव ही है। बहुत से लोग गांव में रहकर ही बिजनेस कर रहे हैं । इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं। कि गांव पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है।
हम सब जानते हैं कि गांव की अपनी अलग जरूरतें है। जो शहरों में भी पूरी हो जाती हैं । पर शुद्ध सामानों के लिए गांव का सहारा लेना पड़ता है।
अगर आप कोई गाँव मे मशीनरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो अपने आस पास के सभी एरिया को ठीक तरीके से जानें । लोगों को कैसी चीज़े पसंद हैं।उनका माहौल क्या है।
यह सब जानकारी रखने के बाद ही आप अपने बिजनेस को अच्छे से चला पाएंगे । गांव में ऐसे बिजनेस को ज्यादा करना चाहिए । जिनके लिए वहां के निवासी शहर में जाते हैं।
अगर वही सुविधा आप गांव में उपलब्ध कराते हैं। तो गांव निवासी शहर में जानें के बजाय आपके पास आयेंगे । और आपका बिजनेस भी काफी तेजी से चलेगा।
ये पढ़ें –
> सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है
> गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए
गांव में कौन सा मशीनरी बिजनेस शुरू करें?
गाँव मे मशीनरी बिजनेस शुरू करने के लिए इनवेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है। अच्छे जगह और मशीन के लिए ज्यादा अमाउंट की जरूरत है । आप चाहें तो, अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन भी ले सकते हैं।
आप मशीनों के लिए लोन SBI Bank से ले सकते हैं । आज हम आपको इस आर्टिकल में गांव में शुरू होने वाले मशीनरी बिजनेस के बारे में बताएंगे ।
जिससे आपको यह बिजनेस आइडिया हो जायेगा। कौन सा गाँव मे मशीनरी बिजनेस ऑप्शन आपके लिए सही है । और साथ में यह भी बताएंगे की, इन गांव में बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्चा आ सकता है।
ये भी पढ़ें –
> गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया
> दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
1. नारियल तेल के मशीन से बिजनेस
नारियल तेल का बिजनेस बहुत फायेदमंद हैं। भारत में नारियल तेल की गुणवत्ता हर जगह पर प्रचलित है । नारियल तेल से कई तरह के लाभ मिलते हैं।
यह सिर के बालों के लिए तो अच्छा होता ही है। साथ ही यह खाना बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है । नारियल तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं । जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं।
अगर बात की जाए, नारियल तेल निकालने वाली मशीन की। तो इसकी कीमत एक लाख रुपए होती है । अगर आपकी कोई जमीन आबादी में या मार्केट के पास में है । तो आप इस मशीन को वहां पर लगवा सकते हैं।
या फिर चाहें तो किराए पर जमीन लेकर बिजनेस शुरू कर सकते है । इसके साथ ही आपको दो मेन पावर की जरूरत पड़ेगी।
अगर पूरे खर्चे की बात करें तो 1 लाख 25 हजार रूपए तक का खर्च आएगा । आप अपने बिजनेस को ब्रांड भी बना सकते हैं।
लाइसेंस रजिस्टर करवा कर, आप हर मार्केट में अपने बने माल की सप्लाई करवा सकते हैं । इसके लिए आपको कॉन्ट्रैक्ट लेना जरुरी है।
2. आटा चक्की गाँव में मशीनरी बिजनेस
अगर आप गांव किसी अच्छे बिजनेस को करने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए घर के पास में ही आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने का आइडिया बहुत अच्छा रहेगा।
यह मशीनरी बिजनेस बहुत फायेदमंद है। आटा चक्की के साथ आप तेल निकालने का काम भी कर सकते हैं । यह गांव में बहुत तेज़ी से चलने वाला बिजनेस है।
और यह कभी खत्म नहीं हो सकता। गाँव मे मशीनरी बिजनेस को शुरु करने के लिए 30 से 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
Read Also –
> कम पूंजी में कौन सा रोजगार करें
> 10000 में कौन सा बिजनेस करें
3. साबुन बनाने वाली मशीन
साबुन और डिटर्जेंट का इस्तेमाल हर घर में रोजाना होता है। लोग रोजाना नहाने और कपड़ा धुलने के काम में इसका इस्तेमाल करते हैं।
साबुन और डिटर्जेंट का बिजनेस कभी रुकने वाला नहीं है। इसका इस्तेमाल हमेशा होता ही रहेगा । बस साबुन बनाने के लिए आपको सीखना पड़ेगा । जिसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है।
उसके बाद आप अपना खुद का साबुन का मशीनरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं । साबुन मैन्युफैक्चरिंग के लिए या यूं कहें साबुन को बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत पड़ती है।
सोडियम और हाइड्रोक्साइड से साबुन को बनाया जाता है। भारत मे यह माल आपको आसानी से मिल जायेगा । लेकिन अन्य देशों में यह माल पाना मुश्किल है।
इसलिए साबुन और डिटर्जेंट का सप्लाई अन्य देशों में भी किया जाता हैं । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 6 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है।
आप चाहें तो छोटी मशीन को भी ले सकते है। जिसका खर्च डेढ़ लाख रुपए तक आएगा। बड़े स्तर पर बिजनेस को शुरू करना है । तो आपका 6 लाख रुपए तक इनवेस्टमेंट होगा।
इस बिज़नेस के लिए अगर कोई जगह आपके पास पहले से ही है। तो फिर आप वहीं पर शुरू कर सकते हैं । नहीं है तो घर पर ही शुरू कर सकते हैं।
4. कॉपी बनाने का मशीनरी बिजनेस
यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है। इस बिज़नेस को आप घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि, इस बिजनेस मुनाफा बहुत अच्छा मिलता है।
एक कॉपी को 12 रुपय में होलसेल में बेंच सकते हैं। वहीं अगर आप 40 रुपए की कॉपी बना रहें है। तो आप उसे 60 रुपय होलसेल में बेंच सकते हैं।
इस काम को करने के दो से तीन लोग चाहिए। तीन लोग मिलकर एक दिन में लगभग तीन हजार कॉपी आसानी से बन सकते हैं।
बिजनेस को शुरू करने के दो मशीनों की जरूरत पड़ती है। एक पंचिंग मशीन और एक कटिंग मशीन । इन दोनों की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए है।
इस बिजनेस को आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं। इतने इन्वेस्टमेंट के बाद आपका मशीनरी बिजनेस नोटबुक मेकिंग मशीन शुरू हो जाएगा।
साल के 12 महीने चलने वाला यह बिजनेस आपको बहुत अच्छा पैसा दे सकता है । ये भी एक बेस्ट गाँव मे मशीनरी बिजनेस आइडिया है।
5. बिस्कुट, कुकीज मेकिंग बिजनेस
क्या आप कुकिंग और बेकिंग का शौक़ रखते हैं? तो आप कुकीज़ और बिस्कुट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जब बात बेकरी की आती है। तो लोग नए स्वाद का आनंद लेने लगते हैं।
कुकीज़ को लोग बहुत पसन्द करते हैं। क्योंकि यह दूसरों की तुलना में घर पर बनाया जाता है।
ऐसे में मशीन के मदद से बिस्कुट बनाने का बिजनेस शुरू किया जाए। तो यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है । यह बिजनेस बहुत अधिक लागत से नहीं शुरू होता।
बल्कि कम पैसों में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। बस इसके आपको एक कमरा, इलेक्ट्रॉनिक ओवन, ग्राइंडर, मिक्सर और बिस्कुट। बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी।
कुल खर्च की बात करें तो, एक लाख में आपका बिजनेस आसानी से शुरू हो जाएगा । ये भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें –
6. दोना पत्तल का मशीनरी बिजनेस गांव में
गांव हो या शहर दोनो जगह ही साल भर छोटे-मोटे कार्यक्रम पड़ते रहते हैं । अब जैसे – शादी हुआ, बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी, श्राद्ध , घरभोज । ऐसे अवसरों पर लोग घर आकर भोजन करते हैं।
जिसमें दोना पत्तल का बहुत काम पड़ता है। लोग पत्तल में खाना खाते है। देखा जाए तो, ये खाना खाने वाले प्लेटों को शहर से गांव में लाया जाता है । जिसे लोग अपनी अपनी दुकानों में बेंचते हैं।
लेकीन आप यही बिजनेस अपने गांव में शुरू कर सकते हैं। एक सस्ते सेमी ऑटोमैटिक दोना पत्तल बनाने वाली मशीन को खरीद कर, खुद का मशीनरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
दोना पत्तल बनाने के मशीन 30000 रुपये तक मिल जाएगी। और इसमें मुनाफा इसका दुगना देखने को मिलेगा । गाँव मे मशीनरी बिजनेस आइडिया ये भी अच्छा ऑप्शन है।
7. चॉकलेट बनाये मशीन से
छोटे-बड़े हर किसी को चॉकलेट खना बहुत पसन्द होता है। अगर आपको इस बिजनेस इंट्रेस्ट है। तो आप भी चॉकलेट का मशीनरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इस बिज़नेस में ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी। साथ ही ज्यादा मार्केटिंग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी । क्योंकि लोग नए स्वाद और नई वेरायटी के तरफ खुद अट्रैक्ट होते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं। तो इसके बेहतर फार्मूले को जरूर जाने । जिससे आपके जरिए बनाया गया चॉकलेट हेल्दी भी हो।
लोग घर की बनी चॉकलेट को बहुत पसंद करते हैं। पेस्ट्री, बेकरी, दुकान, होटल या रेस्टोरेंट से आप ऑर्डर लेकर डिलीवर करवा सकते हैं।
चॉकलेट बनाने की मिनी मशीन 10 हजार रुपए से शुरू होती है । आप अपने इच्छानुसार मशीन लेकर बिजनेस शूरू कर सकते हैं।
8. ऑटोमोबाइल्स पार्ट्स बनाने का बिजनेस
ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने की मशीन का बिजनेस एक अच्छा मुनाफा वाला सौदा तो ही है । साथ ही साथ इसका स्कोप भी आने वाले समय में बहुत अच्छा है।
ऑटोमोबाइल का हर पार्ट्स कंपनी खुद से नहीं बनाती है । इसके लिए वो हर सिटी के अलग-अलग एरिया के ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली दुकान से संपर्क करती है।
और उनसे वो पार्ट्स बनवाने के बदले अच्छा पैसा भी देती है । इस पूरे कड़ी को समझने के लिए आपको इस व्यापार के बारें में पूरी जानकारी लेनी होगी।
ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने के लिए आपको इसकी पार्ट्स बनाने वाली मशीन लेनी होगी । आप ये बिजनेस कम पैसे में और ज्यादा पैसे लगाकर भी शुरू कर सकते हैं।
पर आपको शुरुआत कम पैसे लगाकर ही करनी चाहिए। इससे आपको एक्सपीरियंस मिलता जायेगा। की इस बिजनेस आगे कैसे बढ़ाना है? ये बिजनेस गांव में अभी बहुत कम है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक लगाने पड़ते हैं । पर आप चाहे तो छोटे स्तर से इसे 1 लाख तक में भी शुरू कर सकते हैं।
9. मसाले पीसने का मशीनरी बिजनेस
चाहे कोई भी सब्जी हो या कोई खाना। जिसे और टेस्टी बनाने के लिए मसाले का उपयोग होता ही है । आपको तो पता ही हर 1-2 महीना छोड़कर पूरे साल लगन रहता है।
जिससे शादियों में मसालों की जरुरत बहुत ज्यादा पड़ती है। सिर्फ इतना ही नहीं, छोटे बड़े त्योहार, कथा, भोज आदि । हर जगह मसालों की बहुत ज्यादा डिमांड है।
ऐसे में आप मसाला पीसने की मशीन अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं । इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी लगाने की जरुरत नहीं है।
मसाला पीसने की मशीन आपको 50000 रुपये तक मिल सकती है। इस व्यापार कितनी कमाई और कितना मुनाफा है । ये तो आप इसके डिमांड से ही समझ गए होंगे।
10. चप्पल बनाने का व्यापार
चप्पल बनाने का मशीनरी बिजनेस गांव में बहुत ज्यादा चलने वला व्यापार हो सकता है। चप्पल तो हर कोई पहनता है । और इसकी जरुरत का अंदाजा आपको लग ही गया होगा।
चप्पल बनाने के लिए आपको इसकी मशीन की जरुरत पड़ेगी। और सबसे अच्छी बात ये है। की चप्पल बनाने के मशीन की कीमत 30000 रुपये तक है।
जो की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ही अच्छा और कम लागत में है। आप हर तरह के चप्पल किसी भी रंग के, डिज़ाइन के। इस मशीन के जरिये आप बड़े आसानी से बना सकते हैं।
हम आपको बता दें, लगभग एक चप्पल 30-40 रुपये तक बन जाएगी । जिसे आप बाजार में 100-150 रुपये तक बेच सकते हैं।
चप्पल बनाने की छोटी मशीन भी 1 दिन में 400-500 चप्पल तक बना सकती है। इससे आपको पता चल गया होगा । इस व्यापार में कितना ज्यादा कमाई और मुनाफा है।
सलाह :
गाँव मे मशीनरी बिजनेस आइडिया? गांव में कौन सा मशीनरी बिजनेस शुरू करें? अब आपको इसका हल मिल चूका होगा।
गांव में शुरू करने के लिए ये सारे ही बिजनेस एकदम अच्छे हैं। किसी में थोड़ा तो किसी में ज्यादा मशीन की कीमत है । पर मुनाफा और कमाई लगभग सब मे ही ज्यादा है।
आपको मशीन की कीमत के पीछे नहीं जाना चाहिए। आपको जिस बिजनेस में जानकारी या मन लगने वाला हो । उस बिजनेस को आपको चुनना चाहिए । आपको शुरुआत छोटे स्तर से करनी चाहिए।
ऐसे ही बेस्ट बिजनेस आइडिया जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।
Also Read –