फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज 2024 इन इंडिया? भविष्य के सबसे अच्छे व्यापार कौन-कौन से है? ऐसे ही सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
फ्यूचर बिजनेस का मतलब होता है. की आने वाले समय में किस चीज की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है । हर कोई बिजनेस करना चाहता है।
हर रोज कोई ना कोई नए बिजनेस की शुरुआत करते हैं। लेकिन बहुत कम ही लोग सफल होते हैं । क्योंकि जैसे जैसे समय बदल रहा है । लोगो की पसंद और जरुरते भी बदलती जा रही हैं।
और अगर आपका बिजनेस लोगो के लिए हेल्पफुल नही हुआ तो जाहिर सी बात है। उसे बंद होना ही है । आज हम आपको ऐसे फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताएंगे। जो बहुत आगे जाने वाला है।
ये पढ़ें –
> इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
भविष्य के सबसे अच्छे व्यापार कौन से है?
WEF के टीम के इनफॉर्मेशन अनुसार फ्यूचर में बिजनेस का तरीका और सोच दोनो में काफी बदलाव होगा । आने वाले समय में काम और व्यापार में बदलाव आएगा।
वो बदलाव और बेस्ट फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज कौन-कौन से हैं। उन्ही के बारें में आज आपको इस आर्टिकल बताया जायेगा । और ये शायद आपको भविष्य में अमीर बनाने में काफी मददगार साबित होगा।
ये भी पढ़ें –
> कौन से बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है
> गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए
1. इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) का फ्यूचर बिजनेस
IOT का मतलब इंटरनेट ऑफ थिंक होता है। जिस भी चीज से इंटरनेट डाटा सेंट किया जाता है। और लिया जाता है । उसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होती है।
Mckinsey का कहना है। की आने वाले समय में हर जगह IOT का ही जमाना आने वाला है। ये एक सबसे अच्छे फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में से एक है।
इंटरनेट ऑफ थिंक्स इंडस्ट्री का सबसे बड़ा उदहारण Ola, Lift, Uber. जैसे ऑनलाइन टैक्सी सर्विस । जिससे आप तुरंत कहीं से भी ऑनलाइन टैक्सी बुक कर सकते हैं।
डेवलप एरिया आप इंटरनेट के सहायता से बहुत से आप एयर कंडीशनर और अपने टीवी को भी इंटरनेट से जोड़ सकते हैं।
या बिजनेस आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा तरक्की करने वाला है । यह बहुत ही अच्छा फ्यूचर प्लान वाले बिजनेस में से एक है।
2. बॉयोमीट्रिक सेंसर मशीन का बिजनेस
बायोमेट्रिक सेंसर के कंपनी आप खोल सकते हैं। बायोमेट्रिक सेंसर का काम ये होता है। की वो किसी भी इंसान की आँखों की रेटिना और उसकी ऊँगली से उसको पहचानता है।
जब इंसान उस बायोमेट्रिक सेंसर मशीन पर अपनी पहचान अपनी आँखों या ऊँगली के जरिये सेव कर देता है । तब ये मशीन बाद में उसी आँखों की रेटिना या ऊँगली को सेंस करने के बाद ही मानता है। की ये वो वही इंसान है।
भारत में अभी सेफ्टी को देखते हुए बहुत सी कंपनियां, हॉस्पिटल्स, फैक्ट्रीज। अभी से ही कर्मचारियों की अटेंडेंस और उनकी पहचान करने के लिए रजिस्टर का नहीं । बल्कि बायोमेट्रिक सेंसर का उपयोग कर रही है।
इसमें तो कोई शक नहीं है। भविष्य में इस प्रोडक्ट या मशीन की मांग बहुत तेजी से बढ़ेगी। क्योंकि सिक्योरिटी सबको ही चाहिए । इसलिए बायोमेट्रिक सेंसर बेस्ट फ्यूचर बिज़नेस आइडिया है।
3. रियल एस्टेट का व्यापार (Real Estate)
ज्यादातर लोग अब अपने गांव से निकलकर शहर में बस रहे हैं। कुछ पढाई तो कुछ नौकरी की वजह से । ऐसे में शहर में घर, जमीन, फ्लैट की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है।
पहले जो फ्लैट शायद ही कोई खरीदता होगा। पर आज के समय में फ्लैट खरीदने वालों की संख्या की कमी ही नहीं है । और साथ में इसका दाम भी बहुत ज्यादा बढ़ रहा है।
और ये सारा काम रियल एस्टेट वाले मैनेज करते हैं। रियल एस्टेट एक बहुत बड़ा मुनाफे वाला फ्यूचर बिज़नेस आइडिया है । जिसका भविष्य में भी बहुत ज्यादा स्कोप है।
Read Also –
> Business startup ideas in Hindi
4. आउटसोर्सिंग फ्यूचर बिज़नेस आइडिया
आने वाले समय में बिजनेस करने का दौर बदलेगा। ऐसे (WEF) के रिपोर्ट का कहना है । और उसमे काफी अहम रोल आउटसोर्सिंग बिजनेस भी निभाने वाला है।
क्योंकि अभी से ही अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया। जैसे देशों में लगभग आधी आबादी अपना मनचाहा काम कर रही है । ऐसे में कई कम्पनीज, फैक्ट्रीज को काम करने के लिए कर्मचारियों की जरुरत है।
ताकि वो अपने मुनाफे में बढ़ोत्तरी कर सकें। और इसलिए आउटसोर्सिंग व्यापार आने वाले समय में अच्छा व्यवसाय कहला सकता है । क्योंकि इसकी जरुरत तो आज से ही पता चल रही है।
5. 3 डी प्रिंटिग करने का व्यापार
3d प्रिंटिंग के बिजनेस के बारें में तो आपको ज्यादा बताने के जरुरत नहीं पड़ेगी । आज के समय में ही इसकी मांग लोगों में बहुत तेजी से बढ़ रही है।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं। की आने वाले समय में इसकी मांग कितनी बढ़ने वाली है। हाँ, शुरुआत में 3d प्रिंटिंग महंगे होते थे । सिर्फ पैसे वाले ही इसका उपयोग कर पाते थे।
पर आज के समय में इतना सस्ता है। इसे आम आदमी भी बड़े आराम से उपयोग कर सकता है । 3d प्रिंटिंग फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में बहुत अच्छा व्यापार साबित हो सकता है।
इसका व्यापार अभी शुरू करने के लिए बस 3d प्रिंटिंग मशीन की जरुरत है । और एक दुकान की जहाँ पर आप इसे रखकर काम शुरू कर सकें।
6. स्वास्थ्य देखभाल भविष्य में बिजनेस
पहले के ज़माने में लोग इतने बीमार नहीं पड़ते थे। इसलिए तब दवाईयाँ, हॉस्पिटल्स न होने के बाद भी लोग लम्बे उम्र तक जीते थे।
पर आज के समय में ही प्रदूषण, पानी की कमी, स्किन प्रोब्लेम्स, और अन्य बीमारियां। आये दिन लोगों को घेरे रखती हैं । ऐसे में आप खुद ही सोच सकते हैं भविष्य में क्या होगा?
आने वाले समय में जो भी दवाइयां बनाने वाली कम्पनीज है। वो बहुत ज्यादा मुनाफा कमाने वाली हैं। ऐसे में आप इसमें व्यापार कर सके । जैसे मेडिकल स्टोर खोल लेना, दवाइयां बनाने वाली कम्पनीज से जुड़ जाना ।
तो आपको बहुत ज्यादा फायदा भविष्य में मिल सकता है। क्योंकि ये भी एक बेस्ट फ्यूचर बिजनेस आइडिया है।
7. मोबाइल सेक्टर फ्यूचर बिजनेस आइडिया
मोबाइल सेक्टर इतने तेजी से बढ़ रहा है। इसका मार्किट पूरी दुनिया में ही छाया हुआ है । दिन बदलते हैं, हर मोबाइल कंपनी नयी-नयी मोबाइल लांच करती है।
आने वाले समय में मोबाइल ही नहीं। बल्कि मोबाइल से जुड़े दूसरे प्रोडक्ट्स भी बहुत मुनाफा कमाएंगे । जैसे मोबाइल चार्जर, मोबाइल कवर, मोबाइल डिस्प्ले, मोबाइल USB ETC.
मतलब आप मोबाइल से जुड़े किसी भी पर्टिकुलर प्रोडक्ट का बिजनेस करते हैं। जिसकी मांग आज के समय भी बहुत ज्यादा है। तो भविष्य में ये व्यापार आपको बहुत अमीर बना सकता है।
8. रिन्यूएबल – Renewable and Clean Energy
आज के समय की दुनिया पहले से बहुत अलग चुकी है। जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया तरक्की की ओर आगे बढ़ रही है । वहीं, दूसरी तरफ जीवाश्म इर्धन, पनबिजली, कोयला बिजली, तेल आदि। पर पूरी तरह निर्भर हो चुकी है।
और ये ख़त्म न हो इसलिए दुनिया भर से कई कम्पनीज बहुत पैसा खर्च करके इसको बनाये रखने का काम करती है । और उसके बाद ही आम जनता तक ये सुविधा पहुँचती है।
पर आपको इतना पैसा लगाने की जरुरत नहीं है। क्योंकि नयी तकनीक बन चुकी है । जिससे आम जनता तक ऊर्जा भी पहुंचे और पर्यावरण, पशु-पक्षी को नुकसान भी न पहुंचे।
इसे ही रिन्यूएबल एंड क्लीन एनर्जी सप्लाइज का व्यापार कहते हैं। फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट में भी टॉप पर है।
9. ई-कॉमर्स गोदाम का बिजनेस फ्यूचर में
ई-कॉमर्स जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal Etc. ऐसी कंपनी को ही ई-कॉमर्स बिजनेस कहते हैं । हाँ, इसे करने में काफी ज्यादा पैसा लगाने की जरुरत पड़ती है।
पर ये आपको नहीं करने की जरुरत है। ऐसे कई नए नए ई-कॉमर्स बिजनेस उभर रहे हैं । जिन्हे दूसरे शहर व दूसरे देश में अपने प्रोडक्ट्स को रखने वेयरहाउस की जरुरत पड़ती है।
और साथ ही कस्टमर तक प्रॉडक्स्ट को डिलीवर करने के लिए डिलीवरी बॉय की जरुरत पड़ती है।
ऐसे में उन्हें आप वेयरहाउस (गोदाम) देकर और प्रोडक्ट की डिलीवरी की जिम्मेदारी लेकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । और भविष्य में इसका स्कोप भी बहुत ज्यादा है।
ये भी एक सर्वश्रेष्ठ फ्यूचर बिजनेस आइडिया है। जिसमे आज भी काफी अच्छी कमाई लोग कर रहे हैं।
10. इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बिजनेस
समय के साथ साथ इंटरनेट की मांग भी बहुत तेजी से इंडिया में बढ़ रही है । पर कई जगहों पर इंटरनेट की स्पीड को लेकर कस्टमर्स के मन में शिकायत रहती है।
इसी परेशानी को दूर करने के लिए इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं । और उनसे जुड़कर आप अपने शहर में इंटरनेट को अच्छी स्पीड की साथ कस्टमर्स तक पंहुचा सकते हैं।
और ये फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में सबसे बेस्ट हो सकता है। क्योंकि भविष्य में इसकी मांग लगभग हर घर में होगी।
11. कंसल्टेंसी सर्विस भविष्य का बिजनेस
दुनिया बदल रही है। जिसकी वजह से कोई भी काम या व्यापार करना आने वाले समय में कठिन हो जायेगा । और इसके लिए लोगों को किसी प्रोफेशनल सलाहकार की जरुरत पड़ेगी।
जिसे आज के समय में ही कंसल्टेंसी सर्विसेज कहते हैं। इस सर्विस में लोगों को उनसे जुड़े करियर, व्यापार, पढाई, एजेंसी आदि। के बारें में सही सही और प्रोफेशनल जानकारी और सलाह दी जाती है।
जिसके बदले में ग्राहक कंसल्टेंसी को फीस देते हैं। ये भी एक अच्छा व्यापार है । जिसमे कम लागत पर जानकारी ज्यादा लगती है।
12. अक्षय और स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाने का व्यापार
ऐसे कई देश हैं जिन्हे कोयला बिजली उत्पादन, परमाणु ऊर्जा और जल ऊर्जा आदि। जैसे ऊर्जाओं पर देश चलते हैं । क्योंकि आज के जमाने में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा बढ़ रही है।
जिसकी वजह से इन ऊर्जाओं की जरुरत लगभग हर किसी को है। इसके बिना सारी व्यवस्थाएं रुक जाएँगी । जिससे जनता के साथ साथ पूरे देश पर भी बहुत बुरा असर पड़ेगा।
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कुछ कंपनियां अक्षय और स्वक्ष ऊर्जा प्रदान करने का काम कर रही हैं । आने वाले समय में ये काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
सलाह :
फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज 2024 इन इंडिया? आशा है की, आपको जानकारी मिल गयी होगी।
इनमे से किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारें में पहले पूरी जानकारी जरूर लें । क्योंकि बिना जानकारी आप आसान काम भी ठीक से नहीं कर सकते।
ऐसे भी बेस्ट बिजनेस आइडियाज को जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।
Also Read –