दोस्तों क्या आप Fujifilm X-T2 को खरीदना चाह रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी कैमरे के बारे में यहां पर review दिया जाएगा।
मुझे फोटोग्राफी करने का बहुत शौक है। ऐसे में मैं एक ऐसे कैमरा की खोज में था, जिससे कि मुझे फोटो खींचने में आसानी हो और अपनी फोटो की क्वालिटी को भी मैं बेहतर कर सकूं। इसके लिए मुझे जब इंटरनेट पर मैंने इसके लिए search किया, तो मुझे एक डीएसएलआर कैमरा देखने को मिला।
जब मैने इस कैमरे को खरीद इसका इस्तेमाल किया तो मैं वाकई हैरान था क्योंकि जो फीचर्स इस कैमरे में प्रोवाइड किए गए थे वह शायद ही किसी अन्य कैमरे में देखने को मिलते हो और जिस कैमरे को मैंने purchase किया, उस कैमरे का नाम था Fujifilm X-T2।
अब आज आपको इसी के बारे में जानकारी दी जाएगी कि आपको यहां पर क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलते है। ऐसे में शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> पैन को आधार से लिंक करने का बेस्ट तरीका
> नया Gmail अकाउंट कैसे क्रिएट करें
Fujifilm X-T2: एक बेहतर कैमरे की परिभाषा
आपने शायद इस कैमरे के बारे में सुना हो और आपने अगर इसके लिए पहले कभी सर्च किया था और आपको उम्मीद के मुताबिक नहीं रिजल्ट मिला था तो हम यहां पर कोशिश करेंगे कि आपको सटीक रिव्यू इस कैमरे का दिया जाए जिससे कि आपको किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन इसके बाद ना रहें। चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं।
Fujifilm x2 क्या है?
यह आपको एक mirroless कैमरा के रूप में मिलता है, जिससे कि आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी में फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा यह DSLR की शेप में बना हुआ APS-C कैमरा का अपग्रेडेड वर्जन है।
इसमें 24 mb x-trans का sensor मिलता है जो कि आप की फोटोग्राफी को और भी अच्छी करता है। आपको यहां पर डायनामिक रेंज के रूप में यह कैमरा देखने को मिलता है।
इसके अलावा इसमें आपको ऑटोफोकस का mode भी देखने को मिल जाता है, साथ ही जितने भी इसके प्रीवियस वर्जंस है, उनके मुकाबले इसमें आपको ढेर सारे इंप्रूवमेंट्स देखने को मिलते हैं।
Fujifilm X-T2 कैमरे में मिलते हैं ये फीचर्स
चलिए अब जानते हैं कि आपको यहां पर क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं। आप यहां पर 325 AF पॉइंट्स प्राप्त करते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर af पॉइंट का जॉयस्टिक वर्जन देखने को मिल जाता है, साथ ही आप यहां पर f-log flat profile प्राप्त करते हैं।
इस कैमरे की हेल्प से आप 4K में एचडी वीडियो शूट कर सकते हैं, साथ ही एचडीएमआई का फीचर भी आपको यहां पर मिल जाता है। आप इस कैमरे के इस्तेमाल से AF की हेल्प से 8 fps continuous shooting कर सकते हैं, साथ ही booster grip के साथ आप 11fps continuous shooting कर सकते हैं।
आपको यहां live view update भी देखने को मिलेगा, जिससे आप 5 fps continuous shooting कर पायेंगे। आप इलेक्ट्रॉनिक shutter के इस्तेमाल से 14 fps कंटिन्यू शूटिंग कर सकेंगे।
इस कैमरे की खास बात यह है कि आपको यहां पर dual एसडी कार्ड के स्लॉट मिलते हैं और आप यहां पर यूएसबी 3.0 सॉकेट भी प्राप्त करते हैं।
कितने मोड आपको Fujifilm X-T2 कैमरे में मिलते हैं?
चलिए हम अब जानेंगे कि आपको क्या क्या फंक्शंस इस कैमरे की देखने को मिलते हैं, जिनसे कि आप बेमिसाल फोटोग्राफी कर सकेंगे और हम आपको बारी बारी से इन फंक्शंस के बारे में बताएंगे।
Fujifilm glass
Fujifilm glass आपको extremely sharp मिल जाता है। इसके अलावा एक अफॉर्डेबल प्राइस के रूप में आपको यह glass देखने को मिलता है।
आप अगर दूसरे कैमरा के glass के से इस ग्लास को कंपेयर करेंगे, तो यह बहुत बेहतरीन glass के रूप में आपको मिलेगा। इसके अलावा यह अच्छे से built भी किया गया है।
Auto focus
आपको अगर एक कैमरे में यह मिल जाए तो फिर तो यह आपके लिए बहुत बढ़िया बात हो सकती है। इस कैमरे में आपको एक बहुत बढ़िया ऑटोफोकस मिल जाता है।
हालांकि ऑटोफोकस का फायदा आपको तभी हो पाएगा, जब आप एक अच्छी लाइटनिंग में फोटो खींचते हैं क्योंकि अगर आप bad lightning में फोटो खींचते हैं, तो आपको यहां पर माइक्रो एडजस्टमेंट करनी पड़ेगी। जबकि अगर आप एक अच्छी सी लाइटिंग में फोटो खीचेंगे।
इसके अलावा सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच अगर एक distance है, तब ऑटोफोकस बहुत बढ़िया तरीके से काम करेगा।
Flash control
अगर हम Fujifilm के प्रीवियस वर्जंस देखेंगे, तो वहां पर पाएंगे कि आपको वहां पर बहुत बढ़िया flash कंट्रोल नहीं मिलता है। लेकिन X2 वर्जन में आपको बढ़िया सा फ़्लैश कंट्रोल मिल जाता है।
इस वर्जन में आपको EF -X500 flash मिलता है, जिससे कि आप हाई स्पीड में flashing कर सकते हैं।
The Electronic View Finder (EVF)
इसमें आपको बेहतरीन Electronic View Finder देखने को मिलता है। आप अगर नॉर्मल बोर्ड में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यहां पर 60 fps की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है, जबकि बूस्ट mode में इसका इस्तेमाल करने पर आप 100 fps का रिफ्रेश रेट प्राप्त करते हैं।
इसके अलावा जब आप डार्क में इस कैमरे का इस्तेमाल करते हैं, तब आपको EVF में किसी भी प्रकार की कमी नहीं देखने को मिलती है, जिससे हम कह सकते हैं कि इसका evf बहुत शानदार है, जिससे आप 0.77 गुना ज्यादा magnification प्राप्त करते हैं।
Boost Mode
इस मोड का इस्तेमाल करना भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि इसका नेगेटिव पॉइंट आपको यह देखने को मिलता है कि, जब आप इस मोड का इस्तेमाल करते हैं, तब यह ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है।
बूस्ट मोड में आप 100fps EVF refresh rate देखते हैं, जबकि 8fps तक आप इससे continuous shooting कर सकते हैं।
AF-C mode
जैसा कि हमने आपको बताया, इस डीएसएलआर कैमरे में आपको AF-C mode भी देखने को मिलता है और आप को यहां पर इसके तीन पैरामीटर्स देखने को मिलते हैं, जिसमें पहला पैरामीटर tracking sensitivity है।
इससे आप अपने कैमरा को कितना आपका कैमरा सेंसिटिव है, सेट कर सकते हैं और आप मूविंग ऑब्जेक्ट को इसके द्वारा लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा स्पीड ट्रैकिंग sensitivity भी आपको यहां पर देखने को मिलती है, जिसमें कि आप accelerating या decelerating subjects की सेंसटिविटी को स्विच कर सकते हैं।
इसके अलावा zone area switching भी आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। इस फीचर के इस्तेमाल से आप किसी सिस्टम को सब्जेक्ट को फॉलो करने या ना फॉलो करने के लिए सेट कर सकते हैं।
Fujifilm X-T2 को एक बार डिटेल्स में जान ले
चलिए एक बार Fujifilm X-T2 संक्षिप्त में समझ लेते हैं। यह मिरर्लेस कैमरा के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलते हैं, जहां पर आपको ढेर सारे features देखने को मिल जाते हैं और इन सभी फीचर के इस्तेमाल से अपनी फोटो को बहुत सुंदर बना सकते हैं।
इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन डायनेमिक रेंज देखने को मिलती है, वही आपको ऑटोफोकस का मोड भी यहां पर मिल जाएगा, जिसके इस्तेमाल से आप अच्छी फोटो को और भी अच्छी बना सकेंगे।
इसके अलावा burst मोड आपको यहां पर मिल जाता है। खास बात आपको यहां पर जो देखने को मिलती है कि, आपको जितनी भी इसके प्रीवियस वर्जन या कहें कि, इसके जितने भी predecessors है। उनके मुकाबले इस कैमरे में आपको ढेर सारे इंप्रूवमेंट देखने को मिलेंगे।
FAQ: ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आखिर Fujifilm के कैमरे इतने महंगी होते हैं, तो इसके पीछे जो मुख्य कारण है। वह यह कि, आपको यह retro डिजाइन के साथ मिलते हैं और retro कंट्रोल्स इसमें आपको देखने को मिलते हैं। इसके अलावा हाई क्वालिटी के लेंस इसमें इस्तेमाल किए जाते हैं।
आप अगर अपने कैमरे में शटर स्पीड का अच्छे से प्रयोग नहीं करते हैं, तब आपको ब्लर फोटो देखने को मिलती हैं। ऐसे में आपको अपने shutter की स्पीड को कम करनी होगी।
जी हां, यह मेड इन जापान के प्रोडक्ट के रूप में आपको मिलता है और इसके जितने भी प्रीवियस वर्जन है, वह भी जापान में ही निर्मित किए गए हैं।
जी हां आपको Fujifilm के कैमरे में डीएसएलआर देखने को मिलता है और ऐसी में आपकी फोटो की क्वालिटी के लिए यह बेहतर विकल्प होता है।
सलाह:
आप भी अगर Fujifilm xt2 खरीदना चाह रहे थे, तो यहां पर हमने आपको जितना भी इसके बारे में बताया है, वह अगर आप अच्छे से समझ जाते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर हो जाएगा। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।