10000 में कौन सा बिजनेस करें? 10 बिजनेस जिसमें मुनाफा ज्यादा। इन्ही सवालों के जवाब आज आपको हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।
अगर आपके पास सिर्फ 10 हजार रुपए हैं। और आप बिजनेस करने का सोच रहे हैं। पर कौन सा बिजनेस करें यह सोच रहे हैं, तो ज्यादा सोचने की अब जरूरत नहीं है।
बस आप हमारे बताए बिजनेस आइडिया को ट्राई करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
पहले तो आपको यह समझना होगा। कोई भी काम छोटा बड़ा नही होता, ये हमारी सोच है। किसी काम को किस नजर से देखते हैं। आपको शर्म नही आना चाहिए।
क्योंकि जो बिजनेस देखने में छोटे हैं। उनमें प्रॉफिट बहुत ज्यादा है। जिन बिजनेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उनको अगर आप बिना शर्म के करते हैं, तो बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
और जब बिजनेस बहुत आगे बढ़ जाता है। और पैसा ज्यादा कमाने लगते हैं तो, लोग अपने आप आपका कद्र करने लगते हैं। 10000 रुपये में कौन सा बिजनेस करें आइये बिजनेस की लिस्ट जानते हैं।
ये पढ़ें –
> कम पैसे में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं
10000 रुपये में ऐसे बिजनेस जिसमें कमाई ज्यादा है
आप 10 हजार की लागत लगाकर अच्छा कमा सकते हैं । घर बैठे अपने ही गांव शहर से बिजनेस शुरू करके अच्छा कमाई कर सकते हैं।
पहले अपने बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करें । और जब आपका बिजनेस चमक जाए तब अपने बिजनेस को बढ़ाते जाएं। चलिए आइये जानते हैं 10000 में कौन सा बिजनेस करें?
ये भी पढ़ें –
> अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
> घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें
1. मिल्क सेंटर 10000 में बिजनेस
दूध बेचने का बिजनेस सोचने में छोटा है। और शर्म वाला लगता है, लेकिन इसमें बहुत ही ज्यादा कमाई है । आप यह बिजनेस दूध को साइकिल पर रख के बेंच सकते हैं।
साइकिल से आपको अच्छी एक्सरसाइज भी ही जाया करेगा । 10000 रुपये में कौन सा बिजनेस करें? उसका यह बिजनेस बहुत अच्छा और मुनाफे वाला ऑप्शन है।
इस बिजनेस के लिए आप एक दो भैंसों को अपने घर पर पाल के उसका दूंध बेच सकते हैं।
या फिर गांव में जिन लोगो के यहां भैंस दूध देती है। उनसे खरीद के शहर में ले जाके, बेंच के दोगुना कमाई कर सकते हैं । इसके लिए आपको दूध रखने वाला ड्रम लेना होगा।
और जब आपका दूध ज्यादा बिकने लगे तो, और ज्यादा ड्रम खरीद लें। और बाइक ले लें । जिससे आप दूर-दूर तक दूध बेचने जा सकेंगे । और उतना ही ज्यादा कमाई भी कर सकेंगे।
2. सामान पैक करने का बिजनेस
अगर आपके पास 10 हजार रुपए हैं या उससे भी कम है। तो आप प्रोडक्ट पैकिंग का 10000 रुपये में बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आपको सिर्फ किसी भी बड़ी दुकान या कंपनी से बात करना होगा । कॉन्ट्रैक्ट लेके प्रोडक्ट को पैक करके, उसे कंपनी या दुकान को देना होगा । इसे आप बहुत कम पैसे में ही शुरू कर सकते हैं।
आज के टाइम में इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसमें आपको कुछ करना ही नही होता है । बस कुछ लोगो को रखना होगा, जो ज्यादा पैकिंग करने में मदद करेंगे।
क्योंकि जितना ज्यादा आप प्रोडक्ट को पैक करेंगे। उतना ही आपका कमाई होगा । इस बिजनेस को आप घर से या कहीं रूम लेके शुरू कर सकते हैं।
इसमें 10 हजार रुपए लगा कर बिजनेस को शुरू कर सकते हैं । आप हर महीने कम से कम 30 से 40 हजार तक कमा सकेंगे।
जब आप का बिजनेस बढ़ने लगे। बाद में और भी अलग-अलग प्रोडक्ट की पैकिंग का कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हैं । इससे आप लाखो की कमाई कर सकते हैं।
3. कॉफी-टी शॉप का बिजनेस
भारत में घर घर में दिन में शुरुआत चाय की चुस्कियों से होती है। और अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं । तो आप चाय की दुकान खोल सकते हैं।
यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आज के टाइम में तंदूरी चाय बहुत फेमस है। इसमें बहुत ज्यादा पैसा भी है । और सबसे बड़ी बात है यह हर जगह मिलती नही है।
इस बात का फायदा आप उठा सकते हैं। अपने पास के मार्केट में अपनी टी शॉप खोल सकते हैं । और एक बात पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा।
आज कल लोग सबसे हटके क्या है उसके पीछे भागते हैं । आप अपनी चाय की दुकान पर कस्टमर का खास ख्याल रखें।
उन्हें ऐसा फील करवाएं की, आपकी दुकान की चाय बाकी दुकानों से एकदम हटके और बहुत अच्छी है। आपकी चाय में कुछ खास है।
एक समय के बाद लोगो की भीड़ लग जायेगी आपकी दुकान पर । और हां चाय के लाजवाब होने के साथ कस्टमर से आपकी बातचीत बहुत अच्छी होनी चाहिए।
इससे आपका चाय का बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा । जिससे आप हर रोज हजारों रुपए का प्रॉफिट बहुत ही आसानी से कमा सकेंगे।
4. फल के जूस की दुकान का व्यापार
जूस का बिजनेस बहुत ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एक है । और आप 10000 रुपए में इस बिजनेस को बहुत अच्छे से स्टार्ट कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस को आप गांव के चौराहे या शहर में कर सकते हैं। आज के समय में हर किसी को कुछ ना कुछ बीमारी है । जिसके लिए डॉक्टर जिस पीने की सलाह देते हैं।
इसलिए आज के समय में जूस की दुकान और भी अधिक चलने लगी है । आप कहीं अपनी जूस की दुकान लगा सकते हैं । या फिर ठेले या किसी और चीज पर अपनी चलती-फिरती जूस की दुकान खोल सकते हैं।
जैसा आपको अच्छा लगे आप कर सकते हैं। आप के सीजन में जूस की कमाई और भी बढ़ जाती है । क्योंकि आम के जूस के दिनावाने सभी हैं । तो ये आप के लिए बहुत ही फायदे वाला बिजनेस हो सकता है।
5. चाट और पानी पूरी का बिजनेस
गोल गप्पे का नाम सुन के ही सबके मुंह में पानी आने लगता है। भारत में हर कोई इसका दीवाना है । छोटे से बड़े तक इसमें बहुत कम लागत और बहुत अधिक प्रॉफिट है।
इस बिजनेस को कहीं भी आप कर सकते हैं। गांव हो या शहर आप चाहे ठेले पर गोल गप्पे बेंच सकते हैं । या कहीं अपनी दुकान लगा सकते हैं।
और अपने दुकान पर गोल गप्पे के साथ चाट टिकिया भी रख सकते हैं । क्योंकि जितने ही लोग गोल गप्पे के दीवाने हैं। उनते ही चाट टिकिया के भी । इससे आप दोगुनी कमाई कर सकेंगे।
गोप गप्पे के इस बिजनेस में आप 10 हजार से भी कम लगाना है । और हर महीने आप 15 हजार बड़े ही आराम से कमा लेंगे।
जब आपका बिजनेस ज्यादा कमाई करने लगे। तब आप अपने बिजनेस को और बढ़ते जाएं । देखने और सोचने में तो यह काम आपको छोटा लगेगा । लेकिन इसमें पैसा बहुत ज्यादा है।
6. हेयर कटिंग 10000 रुपये में बिजनेस
आप चाहे तो हेयर सैलून का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आपको हेयर कटिंग आती है, तब तो बहुत अच्छी बात है । आप बिना देर किए अपना सैलून खोल सकते हैं।
और अगर नही आता है तो, हेयर कटिंग करना सीख के इस बिजनेस को कर सकते हैं । लेकिन आपको अच्छी और ट्रेंडिंग हेयर कटिंग आनी चाहिए।
जो भी आपके यहां हेयर कटिंग करवाने आए। उसे आपका कटिंग करने का तरीका इतना पसंद आ जाए । ताकि वो हर बार आपके ही सैलून में आए । इससे आपका बिजनेस चमक जायेगा।
सैलून खोने के लिए आपको अपनी दुकान को सजाने के लिए पैसा चाहिए । और हेयर कटिंग के use होने वाले सामानों के लिए पैसे चाहिए।
बस और आपका कोई खर्चा नही होने वाला, सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा है । 10000 में कौन सा बिजनेस करें? इतने रुपये में बहुत ही अच्छे से अपने सैलून को खोल सकते हैं।
7. वाशिंग व्हीकल स्मॉल बिजनेस
गाड़ियों के धुलाई का बिजनेस आप 10 हजार रुपए में स्टार्ट कर सकते हैं । इसमें आपको ना ज्यादा मेहनत करना है और ना ही ज्यादा पैसे लगाने हैं।
इस बिजनेस को आप कहीं भी स्टार्ट करके चला सकते हैं । इसके लिए मार्केट के बीच खोलने को जरूरत नही है। आप मार्केट से दूर भी रहेंगे । तब भी आपका काम बहुत अच्छा चलेगा।
बढ़ती आबादी में दो पहिया चार पहिया वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है। हर कोई चाहता है की, उसकी बाइक, कार चमकती रहे । जिसके लिए लोग बाहर दुकान पर धुलवाने जाते हैं।
जिसका फायदा आपको हो सकता है। इस बिजनेस के लिए आपको किसी कोर्स की जरूरत नहीं है । अगर आपको कोई जानकारी नहीं है, या आप ज्यादा पढ़े लिखे नही हैं।
तो भी इस बिजनेस को बहुत अच्छे से चला सकते हैं । 10 हजार की लागत का ये बहुत ही ज्यादा अच्छा बिजनेस प्लान है।
8. अचार बनाने का बिजनेस
अचार फीके खाने को भी टेस्टी बना देता है। और टेस्टी खाने के हर कोई दीवाने हैं। अचार खाने के शौकीन सभी हैं।
लेकिन क्या आप कभी सोचे हैं। की अचार से आप आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं । अगर नही सोचे हैं तो हम आपको बताते हैं।
ये जितना चटपटा खाने में लगता है। उतना ही ज्यादा पैसे भी आपको कमवा सकता है । और इसकी बहुत बड़ी खास बात यह है। की इसे आप सिर्फ 10000 रुपए में स्टार्ट कर सकते हैं।
अचार की डिमांड मार्केट में हर मौसम में रहता है। इस बिजनेस को आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं । लेकिन आपके अचार में अच्छा टेस्ट होना चाहिए।
तभी वो लोगो को पसंद आएगा। जब आपके अचार मार्केट में ज्यादा बिकने लगे । तब आप अपने अचार बनाने की फैक्ट्री खोल लें । आप अपने अचार को ऑनलाइन बेच सकते हैं।
और थोक में आकर में सेल कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप 10 हजार से शुरू कर सकते हैं । शुरुआत के महीने में ही कम से कम आप हर महीने 30 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।
एक बात का ध्यान रखे आपके अचारो की पैकिंग ब्रांडेड लगनी चाहिए । इससे मार्केटिंग करने में बहुत हेल्प होती हैं । 10000 रुपये में कौन सा बिजनेस करें उसका ये अच्छा हल हो सकता है।
9. वेजिटेबल शॉप 10 हजार में
सब्जी ऐसी चीज है जिसे हर घर में खरीदा जाता है। मार्केट में इतनी ज्यादा सब्जी की दुकानें हैं । पर फिर भी हर दुकान पर भीड़ लगी होती है।
इससे आपको अंदाज लग ही गया होगा। सब्जी की दुकान वाले कितनी कमाई करते हैं । और आप भी इस बिजनेस को करके बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
10 हजार की लागत लगा के, आप बहुत अच्छा सब्जी की दुकान खोल सकते हैं।
अगर आप गांव के रहने वाले हैं। तो बहुत सी सब्जियों को अपने खेत में उगा के, अपनी दुकान पे बेंच सकते हैं । इससे आपको दुगुना से भी ज्यादा प्रॉफिट होगा।
आपको मंडी नही जाना होगा। सब्जी लेने आपको तो पता ही होगा । लोगो को ताजी सब्जियां खरीदनी ही पसंद होती हैं।
जब आपकी सब्जियां आपके खेतो से तोड़ी रहेंगी। तो वो एकदम ही फ्रेश रहेंगी । जिससे लोग आपकी दुकान पर भीड़ लगाए रहेंगे । और आपकी कमाई में बहुत तेज़ी बढ़ जाएगी।
10. पापड़ बेचने का व्यापार
पापड़ बनाने का बिजनेस करके आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। और इसको कोई भी कर सकता है । इस बिजनेस को करने के लिए आप कुछ औरतों को रख लें।
जो पापड़ जल्दी बनाने में आपकी बहुत मदद करेंगी। पापड़ खाना चाय के साथ सबको अच्छा लगता है। लेकिन कोई बनाता नही है । लोग मार्केट से लाके झट से छान के खा लेते हैं।
और आपको बता दें, आजकल लोगो को हाथ के बने पापड़ बहुत पसंद आते हैं । इसलिए मार्केट में इसकी बहुत अधिक डिमांड है।
आप अपने घर पर ही तरह-तरह के पापड़ जैसे आलू, चावल, सूजी, साबूदाना । इन सभी चीजों के पापड़ बना के मार्केट में सेल करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आपको बहुत कम मेहनत लगा के, बहुत अधिक प्रॉफिट कमा सकते हैं । वो भी 10 हजार रुपए की लागत में।
सलाह :
10000 रुपये में कौन सा बिजनेस करें? आशा है आपको आपका बेस्ट बिजनेस मिल गया होगा।
इनमे से सारे बिजनेस ही बहुत ही मुनाफे वाले हैं। आपको वो बिजनेस करने में आसानी होगी जिसमे आपकी थोड़ी भी जानकारी हो।
ऐसे ही बेस्ट बिजनेस आइडिया जानने के लिए MagicalAdvice.com पर आते रहिये।
Read Also –