अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के आईडिया? ऐसे ही सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
किसी और के लिए काम करना हर किसी की मजबूरी हैं । क्योंकि खुद का बिजनेस खड़ा करने के लिए हमारे मन में बहुत से सवाल आते हैं की, पता नही चलेगा या नही। अपना रोजगार कैसे शुरू करें?
कौन सा बिजनेस शुरू करें इस बात का कन्फ्यूजन । लेकिन अगर आपका खुद का बिजनेस शुरू कर लेते हैं तो, सारा प्रॉफिट आपका होगा।
सबसे पहले आपको सोचना होगा की, आप कौन सा बिजनेस अच्छे से चला सकते हैं । आज हम आपको खुद का बिजनेस करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं।
अपना व्यापार कैसे शुरू करें इसके लिए हमारे पास कुछ ऑप्शन हैं । इनमे से जो भी आपको पसंद हो वो बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> बिना पैसे का बिजनेस कैसे शुरू करें
> घर पर कौन सा बिजनेस शुरू करें
खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के आईडिया
किसी और की कंपनी में एम्प्लॉय बनाकर नौकरी करना किसी को भी अच्छा नही लगता पर मजबूरी है । लेकिन अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं । लेकिन उन्हें समझ नही आ रहा है की, अपना खुद का बिजनेस कैसे करें?
उन्हें कोई सलाह भी देने वाला नही है। तो परेशान मत होइए, हम आपको बहुत आसान तरीके से खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के आईडिया? उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
ये पढ़ें – सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आइडिया
1. बिजनेस स्टार्ट करने की प्लानिंग
सबसे पहले आपको अपने बिजनेस प्लान के बारे में सोचना होगा । आपको कौन सा बिजनेस पसंद है? और आप उसे कर सकते हैं? यह अच्छे से समझिए।
किसी चीज का बिजनेस स्टार्ट करने से पहले बिजनेस प्लान बनाना बहुत जरूरी होता है । बिजनेस प्लान एक तरह के मैप के जैसा होता है । जैसा मैप होगा वैसा ही आगे का फ्यूचर होगा।
जब भी आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं। तो उसपे आपका भविष्य टिक जाता है । इसलिए सबसे जरूरी है, आप बहुत ही अच्छा बिजनेस प्लान करें।
2. मार्केटिंग की प्लानिंग करें
मार्केटिंग प्लान कैसे बनाना है। इसके लिए आप पहले बिजनेस के बजट के बारे में लिख लें । इससे आपको पता चल जायेगा की बिजनेस में आपका खर्चा कितना होने वाला है।
उसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट का एडवर्ट्रायजिंग करने के लिए पैसे को अलग रखना होगा।
और जब आपको पता चल जाए की, आपके पास टोटल खर्चे के बाद कितने पैसे बचाते हैं । तो आप आप मार्केटिंग और तरह के कॉस्ट पर रिसर्च करके, नए-नए योजना सोचे जो आपके बिजनेस के मैथड पर ठीक हो।
जो आपके प्रोडक्ट के प्राइज के हिसाब से एकदम सही हो । और अगर आपके पास मार्केटिंग पर लगाने के लिए अधिक पैसे हैं । तो इससे आप कमर्शियल शूट करवाया सकते हैं।
3. फाइनेंस या इन्वेस्टर्स को खोजें
आप अपने बचत किए हुए पैसे, क्रेडिट कार्ड पर लोन या किसी प्रकार के जमीन के ऊपर लोन लेकर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं । तो सबसे पहले अपने रुचि के बारे में सोचे।
आप बिजनेस को अकेले भी शुरू कर सकते है। और किसी के साथ पार्टनरशिप भी कर सकते हैं । लेकिन जिसके साथ भी आपको काम करना वो भरोसेमंद होना चाहिए । तभी पार्टनर शिपिंग किसी के साथ करें।
इसके लिए आपको ऐसे बैंक से बात करना होगा। जो ज्यादा ईमानदार हो, जिसमे धडल्लेबाजी ना होता हो ।
ऐसे जो बैंक हो उनमें जा के पता करें कि, वो बिजनेस स्टार्ट करने के लिए किस तरह का लोन ऑफर दे रहे हैं । एक ऐसे बैंक से बात करें, जिसके साथ में आपके रिश्ते पहले से ही अच्छे हों।
उनसे पूछकर देखें, कि वो किस तरह के बिजनेस स्टार्ट-अप लोन्स ऑफर करते हैं । और वो आपके बिजनेस को किस तरह से फायदा दे सकते हैं।
अगर बैंक का लोन आपके लिए पर्याप्त नहीं होगा । तो फिर किसी लोकल इन्वेस्टर्स की भी तलाश कर लें।
ऐसे न जाने कितने ही बड़े बिजनेस टायकून या ऐसे ही कुछ अमीर लोग मिल जाएंगे । जो आपको सफल बनाने में अपनी ओर से मदद देने को तैयार हो सकते हैं।
अपने एरिया में मौजूद ऐसे लोगों के ऊपर रिसर्च करें । जिनके पास में फंड हो और जो आपकी मदद करने के लिए तैयार हों।
4. इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दें
जिस चीज का आपको बिजनेस शुरू करना उसका सारा समान खरीद लें । जो भी आपको पसंद हो कंप्यूटर या मेकिनकल, टेलीफोन, क्रॉप्ट सपलाइज चाहे जो भी हो।
सब आपके उप्पर डिपेंड करता है की, आपको करना क्या है? जो भी प्रोडक्ट लेना है आप डायरेक्ट कंपनी से खरीदें । वो थोक में लेने से आपको कंपनी से अच्छा डिस्काउंट मिलेगा।
अगर आपके पास पैसे काम पद रहे हैं। अपने बिजनेस को बेकार न होने दें । ऐसी स्थिति में आप कुछ पैसे लीज या रेंट पर ले सकते हैं । जब आपके पास पैसे आ जाएं तो उन्हें चुका दें।
5. बिजनेस का नियम और प्लान
आप जो भी बिजनेस प्लान बना रहे हैं। उस हिसाब से अगर आपके पास पैसे नही हैं । तो अपने बिजनेस के लिए एक पार्टनर खोजे जो आपकी मदद कर सके।
इसके लिए उसे आपको अपने बिजनेस के प्लान के बारे में बताना होगा । और अगर आप किसी से पार्टनरशिपिंग नही करना चाहते तो लोन भी ले सकते हैं।
उसके बाद आपको अपने स्टेट के बिजनेस के कानूनी नियमो को देखना होगा । किसी भी बिजनेस के लिए गवर्मेंट से लाइसेंस बनवाना पड़ता है।
यही नही आपको अपने सारे बायोडाटा को ठीक करना होगा । अपना खुद का बिजनेस कैसे करना है इसका ये भी एक अच्छा पॉइंट है।
6. अपना बिजनेस लोगों से बताए
आपको अपने बिजनेस प्लान के बारे में अपने अच्छे दोस्तो अपने करीबी लोग रिश्तेदार परिवार को बताना चाहिए । उनमें से कुछ आपको सलाह भी देंगे। कुछ मोटिवेट करेंगे।
जिससे आपको आपके काम के लिए मोटिवेशन मिलेगा। और आप अपने काम को पूरे उत्साह से करेंगे।
लेकिन ध्यान रहे कुछ ऐसे भी लोग होते हैं। जो आपके बुद्धि का आपके काम का मजाक उड़ाएंगे । आपको डिमोटिवेट करेंगे आपको उनकी बातो पर ध्यान नही देना है।
जो आपको आपके काम के प्रति सपोर्ट करें उनकी ही बातें आप सुने । खुद का बिजनेस स्टार्ट करने का आईडिया जानने के लिए इस पर आपको ध्यान देना जरुरी है।
7. कस्टमर सर्विस
जब कोई भी नया बिजनेस शुरू करता है तो, उसे अपने कस्टमर से कैसे बात करनी है । किस तरह उनकी बातो को समझना है। उनकी जरूरत के बारे में उन्हें बताएं
इस तरह उन्हें समझाए ताकि वो आपके प्रोडक्ट को खरीदने को मजबूर हो जाएं।
कस्टमर को खुश कैसे करना है ये जाने?
उनसे रुडली बात ना करे बल्कि बहुत प्यार से बात करें। उनकी बातो को हमेशा गलत साबित ना करें । उनकी बातो को सही बताते हुए अपनी बात को मनवाना बहुत बड़ी कला है।
और इस कला का होना बिजनेसमैन बनाने के लिए बहुत जरूरी है । बिजनेस को सफलता दिलाने के लिए मार्केट बहुत जरूरी है।
आपको अच्छा और ज्यादा कस्टमर बनाना है। तो आपको अपने कस्टमर से अच्छा रिश्ता रखना होगा । उनसे हमेशा अच्छे से बात करना चाहिए।
उनसे थोड़ा ज्यादा ही बात करें। ताकि आपके और कस्टमर के बीच अच्छा रिश्ता बने । उसकी बात को भी ध्यान से सुने और समझे।
आपके ऐसा करने से आपके कस्टमर आपके साथ काम करना पसंद करेंगे । और अगर आप उनसे ठीक से बात नही करते तो, उन्हे आपके साथ काम करना अच्छा नही लगेगा।
और कोई भी आपके साथ काम नही करना चाहेगा। अगर आपका बिजनेस ऑनलाइन का है । तो आपको सोशलमिडिया प्लेटफार्म से अपने कस्टमर से जुड़े रहना चाहिए।
8. एक्सपर्ट पर रिसर्च करें
अगर आप किसी बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो, आपको उनलोगो से जरूर सलाह लेना चाहिए । जो उस काम के एक्सपर्ट हों। जो वो काम कर रहे हैं और सफल हैं।
उनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। किसी भी नए काम के शुरुआत में सबसे गलतियां होती हैं । बहुत से प्रोब्लम भी आते हैं।
लेकिन अगर आप एक्सपर्ट से बात करेंगे उनसे सलाह लेंगे । तो आप इन सुरुआती गलतियों से बच सकते हैं । और जल्दी ही अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर पहुंचा देंगे।
9. अपनी गलतियों से सीखें
कोई भी बिना गलती किए या गलती हुए सफल नही होता है। जितने भी सफल लोग हैं । सभी से शुरुआत में बहुत सी गलतियां हुई होंगी।
उन्हे सुधारते और उनसे कुछ ना कुछ सीखते-सीखते आज वो एक्सपर्ट हैं । अगर असफलता मिलती है तो, हार नही मानना चाहिए।
बल्कि अपनी गलतियों को ध्यान में रख के उनसे कुछ सीखना चाहिए । तभी आप एक अच्छे बिजनेसमैन बन पायेंगे।
10. अपना बेस्ट खुद के बिजनेस में दें
अगर आपको अपना मजबूत बिजनेस खड़ा करना है। और उससे एक अच्छा बिजनेसमैन बनना है । तो आपको हमेशा यही सोचना होगा की, पिछली बार से कुछ और अच्छा अबकी बार करूंगा।
इस तरह हमेशा आप कोशिश करते रहें। ऐसा करते रहने से आपको सफलताएं मिलती जाएंगी । और एक दिन आपका बिजनेस सफलताओं के शिखर पर होगा।
सलाह :
अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के आईडिया? आपको इस सवाल का जवाब मिल चुका होगा।
पैसा कमाने के लिए खुद का बिजनेस शुरू करने का आईडिया बिलकुल भी आसान नहीं है। पर मेहनत, लगन और प्लानिंग के साथ काम करने पर सफलता जरूर मिल सकती है।
इस आर्टिकल में बताये गए सारे Business starting tips बेस्ट हैं। और इन टिप्स को अपनाकर आप खुद को व्यापार में सफल कर सकते हैं।
ऐसे ही बेस्ट बिजनेस आईडिया टिप्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।